राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ में छात्र संघ के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ में छात्र संघ के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व गुप्तकाशी से आपको बता दें कि दिनांक 15 अगस्त 1947 हमारा भारत देश स्वतंत्र हुआ था जिसकी 78 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी (विद्यापीठ)में छात्र संघ के अध्यक्ष राहुल और उनकी टीम द्वारा महा विद्यालय में धूमधाम से 78 वे स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया जिसमें प्राचार्य द्वारा प्राध्यापको, कर्मचारियों और छात्र / छात्राओं की उपस्थिति में महा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया वहीं प्राचार्य प्रताप सिंह जंगवाण ने सभी छात्र / छात्राओं को विभाग की ओर से दिए गये सन्देश को पढ़़कर सुनाया और स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों की भूमिका से अवगत कराया l छात्र संघ अध्यक्ष राहुल ने भी 78 वे स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर समस्त छात्र छात्रों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी बता दें कि छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर महा विद्यालय में भाषणो सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियाँ दी गयी तथा अन्य छात्र / छात्राओं ने नृत्य गीत / राष्ट्र गीत के माध्यम से प्रतिभाग किया l इस मौके पर फार्मेसी महाविद्यालय प्राचार्य, संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य, प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार, डॉ चिंतामणि, डॉ योगिशा, डॉ मोनिका, डॉ गणेश भागवत, डॉ आजाद सिंह, डॉ अंजना, डॉ रावत,और कार्मिक शुक्ला,अंकित, दीपक, लाखीराम, योगेश तथा पूर्व महासचिव रक्षित बगवाडी एवं प्रियांशु, राखी आदि उपस्थित रहे