राजकीय इंटर कालेज मनसूना व चौखम्भा पब्लिक स्कूल मनसूना में मद्महेश्वर घाटी के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा के नेतृत्व में धूमधाम मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
राजकीय इंटर कालेज मनसूना व चौखम्भा पब्लिक स्कूल मनसूना में मद्महेश्वर घाटी के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा के नेतृत्व में धूमधाम मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि 78 वे स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर राजकीय इंटर कालेज मनसूना व चौखम्भा पब्लिक स्कूल मनसूना में भी 15 अगस्त को सभी छात्र छात्रों और अध्यापकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मद्महेश्वर घाटी के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य कालीमठ वार्ड के विनोद राणा ने दोनों विघालयो में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सभी छात्र छात्रों व अध्यापकों को 78 वे स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी वहीं जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने दोनों विघालयो की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि देश के अमर शहीदो के त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है उन्होंने दोनों विघालयो के बच्चों का सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के महा पुरुषों के जीवन के प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढे विशेष बात यह रही कि 78 वे स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम से पूर्व राजकीय इंटर कालेज मनसूना में जिला पंचायत से बने 3.50 लाख के फील्ड का उद्घाटन भी किया गया और आगे विघालय व क्षेत्र में विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा वहीं चौखम्भा पब्लिक स्कूल मनसूना के लिए 2.66 लाख रुपए की फील्ड के लिए घोषणा की गई वहीं 78 वे स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर दोनों विघालयो के छात्र छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण प्रतियोगिता भी की गई इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज मनसूना के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र, चौखम्भा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत बुटोला, प्रधान गिरियां प्रताप सिंह राणा, प्रेम लता व दोनों विघालयो के सभी छात्र छात्राएं और अध्यापक व अभिभावक मौजूद थे।