राजकीय इंटर कालेज दैडा भू धसाव के जद में 285 छात्र पढ़ते हैं विघालय में। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
राजकीय इंटर कालेज दैडा भू धसाव के जद में 285 छात्र पढ़ते हैं विघालय में। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से रुद्रप्रयाग जिले व केदारघाटी में बहुत तेजी से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण नदी का जल स्तर बहुत उफान पर चढ़ रहा है वहीं क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से राजकीय इंटर कालेज दैडा भी भू धसाव के जद में आ गया है विघालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार असवाल ने बताया कि पिछले दो हफ्तों से अधिक बारिश व अत्यधिक जल स्तर बढ़ने से विघालय में भी भू धसाव हो रहा है जिससे 285 छात्रों के साथ अध्यापकों को भी खतरा बना हुआ है प्रधानाचार्य असवाल ने कहा कि इस भू धसाव में अब विघालय के फिल्ड और चोरो दिवारियो में भी भू धसाव की चपेट में आ गया है वहीं वृहस्पति वार को मस्तूरा के आगे अत्यधिक बारिश के कारण विघालय की स्थिति बहुत बुरी बन गई है प्रधानाचार्य ने कहा कि जबकि इस विषय पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच भी की गई है उन्होंने कहा कि विघालय को दूसरे जगहों सिफ्ट करने को कहा गया है लेकिन 6 ग्राम पंचायत होने से विघालय को दूसरे जगहों पर सिफ्ट करने के लिए जगहो नहीं मिल पा रही है उन्होंने ग्राम प्रधान व सरकार और उच्च अधिकारियों से एक बार फिर से गुहार लगाई है कि व विघालय के ज़िद में बना है अगर मौसम ऐसा ही बना रहता है तो कभी भी विघालय में बडा भू धसाव हो सकता है। जिस पर उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए।