राजकीय इंटर कालेज बसुकेदार में एसम सी अध्यक्ष भानु भट्ट की अध्यक्षता में शनिवार को मानव वन जीव संघर्ष और एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संवाददाता:- ॐ प्रकाश केदारखंडी हिमालय की आवाज भूमि गुप्तकाशी से
राजकीय इंटर कालेज बसुकेदार में एसम सी अध्यक्ष भानु भट्ट की अध्यक्षता में शनिवार को मानव वन जीव संघर्ष और एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संवाददाता:- ॐ प्रकाश केदारखंडी हिमालय की आवाज भूमि गुप्तकाशी से
वन यूनिट कार्यालय गुप्तकाशी :- रेंज अधिकारी:- उदय सिंह रावत जी :-छेना गाड़ बडेथ बीट अधिकारी:- नागेंद्र पाल जी कि सहयोग से आप सुन रहे है,
पर्यावरण सुरक्षा, को ध्यान में रखते हुए :- एक पेड़ मां के नाम,
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व जखोली ब्लॉक से आपको बता दें कि तहसील बसुकेदार के राजकीय इंटर कालेज बसुकेदार में शनिवार को मानव वन जीव संघर्ष और एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता एसम सी अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार भानु भट्ट ने की वहीं वन क्षेत्र अधिकारी उदय सिंह रावत ने बताया कि यह कार्यक्रम राजकीय इंटर कालेज बसुकेदार में शनिवार को किया गया जिसमें विघालय के समस्त छात्र छात्रों व अध्यापकों के साथ एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया साथ ही मानव वन जीव संघर्ष के बारे में सभी छात्र छात्रों को जानकारी दी गई। कैसे वनो में हर एक आम जनमानस के साथ वनो को बचाएं उन्होंने कहा कि आजकल जंगलों में भारी बारिश के कारण टूट फूट हो रही है जिसको देखते हुए हर एक आम जनमानस को अपनी अपनी सुरक्षा के लिए कहा गया वहीं एसम सी अध्यक्ष भानु भट्ट ने कहा ने वन विभाग की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही बताया कि राजकीय इंटर कालेज बसुकेदार में एक पेड़ मां के नाम के तहत विघालय में वृक्षारोपण का कार्य किया गया साथ ही समस्त छात्र छात्रों को वन जीव संघर्ष और वनो के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर वन वित अधिकारी नागेंद्र पाल, व पूरी वन विभाग की टीम के साथ प्रधानाचार्य व छात्र छात्राएं मौजूद थे।