राजकीय इंटर कालेज भीरी में हंश फाउंडेशन माता बगला भोले महाराज द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेथ कैम्प लगाया गया जिसमें लगभग 175 लोगों ने शिविर का फायदा उठाया पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
राजकीय इंटर कालेज भीरी में हंश फाउंडेशन माता बगला भोले महाराज द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेथ कैम्प लगाया गया जिसमें लगभग 175 लोगों ने शिविर का फायदा उठाया पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
क्या हुई वार्ता डाक्टर प्रशान्त जुगरान वरिष्ठ नेत्र सहायक हंश फाउंडेशन से देखिए विडियो खबर
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व भीरी क्षेत्र से आपको बता दें कि बुधवार को राजकीय इंटर कालेज भीरी में हंश फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेथ कैम्प लगाया गया शिविर में लगभग 175 लाभार्थियों ने पंजीकरण करके अपनी जांच और सम्बंधित बीमारी की दवाईयां ली वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष रुद्रप्रयाग के राजेश नेगी ने कहा कि राजकीय इंटर कालेज भीरी में हंश फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र शिविर व हेथ कैम्प बुधवार को लगाया गया जिसमें ग्राम भीरी, ककोला, सुरसाल, फेगू, , परकण्डी, डमार, टेमरिया, बरमाडी, जलई, गिवाडीगाव, ओरिग बांसबाड़ा आदि क्षेत्रों से लगभग 175 लोगों ने दोनों शिविरो में पंजीकरण करके सम्बंधित बीमारी की जांच की गई और फिर उन्हें डाक्टरों द्वारा दवाईयां भी दी गई श्री नेगी ने बताया कि हंश फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क नेत्र व हेल्थ शिवर लागाने से क्षेत्र के बुजुर्गो व जिस व्यक्ति की नजर बिल्कुल कम है या किसी को शूगर ओर आदि बीमारी थी तो उन्होंने अपनी अपनी जांचें की गई।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश तगवान ने कहा कि राजकीय इंटर कालेज भीरी में हंश फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में अलग अलग क्षेत्रों से आये हुए लगभग 105 लोगों ने नेत्र शिविर में पंजीकरण करके अपनी आंखों की जांच करवाई गई, वहीं 20 लोगों ने नेत्रो का आपरेशन करने के लिए पंजीकरण कराये हैं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश तगवान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी निशुल्क हेथ कैम्प लगाया गया जिसमें भी लगभग 50 लोगों ने अपनी अपनी बिमारी की जांच कराई गई जिसमें वीपी शुगर आदि की जांच की गई और उन्हें भी सम्बन्धित बीमारी की दवाईयां दी गई अंत में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी व सुरेश तगवान द्वारा हंश फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस मौके पर डाक्टर दीपक गुसाईं, रविन्द्र नेगी, पूर्व प्रधान आर एस नेगी, प्रधान हरिकृष्ण गोस्वामी, प्रधानाचार्य जी पी गोस्वामी, सिखा रतोडी, ज्योति बुटोला राजकुमारी देवी सहित समस्त स्टाफ और ग्रामीण मौजूद थे