राजकीय इंटर कालेज भीरी में हंश फाउंडेशन जनलर होस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर व निशुल्क हेथ कैम्प लगाया जाएगा क्या कह रहे सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी पढिए पूरी खबर।
राजकीय इंटर कालेज भीरी में हंश फाउंडेशन जनलर होस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर व निशुल्क हेथ कैम्प लगाया जाएगा क्या कह रहे सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व भीरी क्षेत्र से आपको बता दें कि बुधवार को राजकीय इंटर कालेज भीरी में हंश फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर व निशुल्क हेथ कैम्प लगेगा वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष रुद्रप्रयाग के राजेश नेगी ने बताया कि न्याय पंचायत भीरी क्षेत्र 13 ग्राम सभा के ग्रामवासियों के लिए 05 जून, 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज भीरी में के हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के द्वारा एक निशुल्क नेत्र शिविर व निशुल्क हेथ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समय 10:00 am से 1:00 pm समय तक शिविर लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि इन दोनों शिविरो में जरूरतमंद लोगों को चश्मे व निःशुल्क बी .पी और शुगर की जाँच की जाएगी और आवश्यक दवाई भी दी जाएगी। कहा कि जिन लोगों के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई जाएगी उनका अनुभवी डॉक्टरों द्वारा हंस अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही आने जाने के लिए निशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी
अंत में उन्होंने अपने शोशल मिडिया के माध्यम से भी भीरी ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे सभी अपने अगल-बगल के परिवार वालों को सूचित करें और अधिक से अधिक संख्या मे आकर इन निःशुल्क नेत्र शिविर व हेथ कैम्प का लाभ उठायें
आपको बता दें कि समाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी अपने क्षेत्रवासियों के लिए हर समस्या से लडते रहते हैं फिर चाहे व होस्पिटल की समस्या हो या बैंक एटीएम एवं शिक्षा स्वास्थ्य हर कोई समस्या को पूरा करने में उनका अहम् भूमिका रहती है जिसमें समस्त ग्रामवासियों द्वारा उनका कही बार धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया हैं। फिलहाल आप बने रहे हमारे साथ देखते रहे हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल को धन्यवाद