पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में श्री केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस के स्तर से हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” प्रचलित है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में श्री केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस के स्तर से हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” प्रचलित है।
● केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी बुजुर्ग 79 वर्षीय श्रद्धालु सरोजिनी त्रिपाठी जो श्री केदारनाथ धाम जाते समय गौरीकुण्ड में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी। काफी प्रयास किये जाने पर भी जब वह अपने परिजनों से नहीं मिल पायी, तब श्रद्धालु काफी हताश तथा परेशान हो गयी। इनके द्वारा गौरीकुण्ड में ड्यूटी में तैनात आरक्षी अर्जुन सिंह को अपनी समस्या बतायी गयी। जिस पर आरक्षी द्वारा श्रद्धालु की समस्या को देखकर तत्परता दिखाते हुए पहले बुजुर्ग श्रद्धालु को खाना खिलाकर रहने की व्यवस्था की गयी। तत्पश्चात श्रद्धालु के परिजनों की तलाश की गई, अथक प्रयासों के उपरान्त श्रद्धालु के परिजनों को ढूंढ़कर श्रद्धालु को परिजनों के सुपुर्द किया गया। श्रद्धालु तथा परिजनों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया
अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस के “ऑपरेशन मुस्कान” ने 22 बिछड़े हुए मिलाये हैं,16 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 15 पर्स अथवा खोए हुए कीमती सामान को वापस दिलाया गया है।