प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया। 2 सितंबर को प्रदेशभर के हजारों राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर रहेंगे
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया। 2 सितंबर को प्रदेशभर के हजारों राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर रहेंगे।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ से आपको बता दें कि राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक ऊखीमठ विद्यालय शाखा राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ में एक आपात बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह करासी ने कहा विभागीय अधिकारियों और सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक संघ को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा। 2 सितंबर को पूरे प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में चौक डाउन होगा, शिक्षण कार्य नही होगा।उसके पश्चात 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे।
6 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत अवकाश (सी एल) लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
9 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणी देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेगी। 10 सितंबर से देहरादून निदेशालय में क्रमिक अनशन किया जाएगा । जो 13 सितम्बर तक चलेगा। 14 सितंबर 2024 से देहरादून मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा।
इस दौरान वी पी किमोठी, डी सी थपलियाल, वी एन बेंजवाल, पवन भेतवाल, अजय कुमार फेगवाल, एम एल शाह, दीपक नेगी, एस एस पंवार, गौरव सती, गौरव असवाल, विनीता सजवाण, इंदु कंडारी, सरोज आदि मौजूद रहे।