Uncategorized

प्राथमिक विद्यालय बुरूवा से शिक्षा की शुरुआत करने वाले डॉ0 महेंश बुरियाल को डाॅक्टरेट उपाधि मिलने पर नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर द्वारा ढोल दमाऊ की ध्वनि के साथ किया गया सम्मानित।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

प्राथमिक विद्यालय बुरूवा से शिक्षा की शुरुआत करने वाले डॉ0 महेंश बुरियाल को डाॅक्टरेट उपाधि मिलने पर नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर द्वारा ढोल दमाऊ की ध्वनि के साथ किया गया सम्मानित।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि डाॅक्टरेट उपाधि से सम्मानित महेश बुरियाल को बुधवार को नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर में निर्वतमान वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में बुरियाल सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित महेश बुरियाल को नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर की समस्त जनता द्वारा बड़े धूमधाम से सम्मानित किया गया वहीं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महेश बुरियाल ने समस्त वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया और उन्होंने वार्ड के युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने को कहा है साथ ही पढ़ने लिखने के साथ सामाजिक कार्यों के प्रति भी अच्छी प्रेरणा दी आपको बता दें कि डाॅ0 महेश बुरियाल ने सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसलिए उन्हें कोलंबिया पैसिफिक वर्चुअल विश्वविद्यालय मथुरा वृंदावन उत्तरप्रदेश द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यों हेतु महेश बुरियाल को डाॅक्टरेट उपाधि पीएचडी इन बुद्विज्म phd से सम्मानित किया गया आपको बता दें कि महेश बुरियाल ने अपनी शिक्षा की शुरुआत प्रथमिक विघालय बुरुवा से की है यही नहीं उन्होंने 12 और 10 पास राजकीय इंटर कालेज मनसूना से किया है वे ग्राम पंचायत बुरुवा के रहने वाले हैं उनका परिवार एक सामान्य रहा है अगर महेश बुरियाल के बारे में बात करे तो उन्होंने ने अपने जीवन में समाज के प्रति बहुत ही संघर्ष किया है वे उच्च शिक्षा पी जी कालेज गोपेश्वर से पढ़े हैं इनके पिता ने गरीबी से संघर्ष करते हुए अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जोर दिया है बता दें कि राजकीय सेवा में आने के बाद महेश बुरियाल द्वारा उच्च शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता रहा वहीं सम्मान समारोह कार्यकम में विशिष्ट अतिथि पी सी सी मेम्बर व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष और समाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह रावत ने डाॅ महेश बुरियाल को बधाई देते हुए ग्रामीणों को अपने जीवन में किये हुए कार्यों को सुनाया कार्यकम की अध्यक्षता निर्वतमान सभासद पूजा देवी द्वारा महेश बुरियाल को बहुत बहुत बधाई व‌‌‌ शुभकामनाएं दीं गई साथ ही वार्ड के युवाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहने को कहा गया सम्मान समारोह कार्यकम में कुशल मंचन संचालन चन्द्रमोहन उखियाल द्वारा किया डाॅक्टरेट उपाधि से सम्मानित महेश बुरियाल को सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र प्रसाद व प्रदीप उखियाल द्वारा भी बधाई दी गई साथ ही वार्ड के युवाओं और महिलाओं को उनसे सीख लेने को कहा गया और बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की बातों को गौर करने को कहा गया कि एक जुट होकर कार्य करें इस मौके पर बी एल विश्वकर्मा, सन्तलाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष मीरा देवी, राहुल, श्रीमती देवी, सुदामा देवी, लक्ष्मी देवी, माधुरी, रोशनी, रेखा सहित वार्ड की समस्त ग्रामवासियों मौजूद थे।

ज्वाइन बजरंग सेना देवभूमि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×