पलायन की तरफ न भटके रोजगार के लिए अपने ही घर में कैसे करें रोजगार ऐसी मिसाल पेश की ग्राम पंचायत बीरों देवल के मुकेश भण्डारी और संजय भण्डारी ने युवाओं को दी सीख पढिए पूरी खबर।
पलायन की तरफ न भटके रोजगार के लिए अपने ही घर में कैसे करें रोजगार ऐसी मिसाल पेश की ग्राम पंचायत बीरों देवल के मुकेश भण्डारी और संजय भण्डारी ने युवाओं को दी सीख पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र ऊखीमठ देव भूमि उत्तराखंड से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व बसुकेदार क्षेत्र से आपको बता दें कि एक तरफ आजकल युवा वर्ग अपने रोजगार को करने के लिए देश विदेश में जा रहे हैं और वहां रोजगार कर रहे हैं वहीं ग्राम पंचायत बीरों देवल के मूल निवासी मुकेश भण्डारी व संजय भण्डारी दोनों भाई ने अपने ही घर में मुर्गी पोल्ट्री फार्म, दूध डेयरी और सब्जी का अच्छा सा व्यवसाय किया जा रहा है आपको बता दें कि मुकेश भण्डारी एक बार नगर पंचायत
अगस्त्यमुनि में सभासद के पद पर भी रहे चुके हैं । पूर्व सभासद मुकेश भण्डारी ने बताया कि आज के हिसाब से सरकारी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है, जिससे क्षेत्र के युवा भाई अपने रोजगार को करने के लिए देश विदेश में जा रहे हैं और कई युवा भाई तो रोजगार के लिए देश विदेश में भटक रहे हैं। मुकेश भण्डारी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष और मेहनत की है तब जाकर उन्होंने अपने ही घर या नि की बीरों देवल में मुर्गी पोल्ट्री फार्म व दूध डेयरी का व्यवसाय किया गया है साथ ही उनके छोटे भाई संजय भण्डारी का भी उनके साथ सहयोग रहता है व्यवसाय के मालिक मुकेश भण्डारी ने कहा कि उनके मुर्गी फार्म, दूध डेयरी और सब्जी का कारोबार किया जाता है जिसमें उन्होंने दो व्यक्तियों व एक महिला को फार्म में रोज़गार दिया है फार्म में मुर्गी, दूध डेयरी और सब्जी का कारोबार किया जाता है इस कारोबार में क्षेत्र की जनता को मुर्गी, दूध, और सब्जी उचित मूल्य पर हर समय पर उपलब्ध रूप से मिलता है। अंत में पूर्व सभासद मुकेश भण्डारी ने कहा कि इस फार्म व दूध डेयरी और सब्जी का व्यवसाय होने से समस्त ग्रामवासियों और क्षेत्रवासी बहुत खुश है। उन्होंने ने क्षेत्र के युवा भाई को भी संदेश दिया है कि व भी अपना अपना रोजगार अपने ही घर में खोल सकते हैं फिर चाहे कुछ भी व्यवसाय हो।