पहाड़ की नारी सब पर भारी तिलवाड़ा के प्रसिद्धि पांजुला सेरा में पारंपरिक बग्ड्वाली गीतों के साथ रोपाई करती हुई पहाड की महिलाए। वीडियो हो रहा है वायरल।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ।
पहाड़ की नारी सब पर भारी तिलवाड़ा के प्रसिद्धि पांजुला सेरा में पारंपरिक बग्ड्वाली गीतों के साथ रोपाई करती हुई पहाड की महिलाए। वीडियो हो रहा है वायरल।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ।
ख़बर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि आजकल पहाड़ों में रोपाई की जा रही है जिसमें पहाड़ की नारी सब पर भारी पड़ते दी रहीं हैं बता दें कि एक विडियो बहुत तेजी से शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तिलवाड़ा के प्रसिद्धि पांजुला सेरा में पारंपरिक बग्ड्वाली गीतों के साथ रोपाई करती हुई पहाड की महिलाए दिख रही है यही नहीं बल्कि इस प्रसिद्ध सेरा में एक जुट होकर पहाड़ की महिलाओ द्वारा रोपाई करने के साथ बग्ड्वाली गीत को भी गाया जा रहा है जिसमें सोबानी बहिन और जीतू बगड्वाल के बारे में व इन दोनों भाई बहनों का गीत गाया जा रहा है बता दें कि आजकल पहाड़ों में बरसाती मौसम बना है जिसके कारण खेतों में आजकल रोपाई की जा रही है और खेतों में धान बोया जा रहा है यही नहीं बल्कि पहाड़ के जितने भी गांव है वहां वहां आजकल खेतों में सभी महिलाओं द्वारा रोपाई की जा रही है यही मामला एक सामने आया है इससे यह स्पष्ट होता है कि यह सिर्फ देवभूमि उत्तराखंड व पहाड़ी इलाकों में ही यह कार्य और यह नजारा देखा जा सकता है इसीलिए कहते हैं पहाड़ की नारी सब पर भारी। देखिए पूरी विडियो खबर।