Uncategorized
पीआरडी जवान की मौत की खबर से केदारघाटी में शौक की लहर। पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
पीआरडी जवान की मौत की खबर से केदारघाटी में शौक की लहर। पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि शुक्रवार को कोतवाली सोनप्रयाग में तैनात पीआरड़ी जवान राजेश लाल पुत्र बलबीर लाल निवासी भट़वाड़ी जनपद रुद्रप्रयाग उम्र 37 वर्ष कि प्रातः सुबह बिस्तर में बेहोशी की हालत में होने की सूचना पर उक्त पीआरड़ी को एम्बुलेंस के द्वारा एमआरपी सोनप्रयाग अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त पीआरडी को मृत घोषित किया गया, घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी है पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है!