Uncategorized

पंच केदार होटल होम स्टे एसोशिएशन ऊखीमठ द्वारा अपनी निजी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा गया ज्ञापन।

पंच केदार होटल होम स्टे एसोशिएशन ऊखीमठ द्वारा अपनी निजी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा गया ज्ञापन। 

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से‌।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ से आपको बता दें कि अभी आने वाले समय में केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होने है वहीं एक तरफ केदारघाटी में लगातार समस्याओं का अम्भार लगा हुआ है जिसको लेकर अब तमाम वर्ग के लोग अपनी अपनी समस्या को लेकर अब सरकार की और देख रहे हैं बता दें कि मंगलवार को पंच केदार होटल होम स्टे एसोशिएशन ऊखीमठ के पदाधिकारियों द्वारा अपनी निजी मांगों को लेकर ऊखीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में इन मांगों का जिक्र किया गया था पहली मांग केदारनाथ धाम को जाने वाली बस एव टैम्पो व रूट बांसबाड़ा से बसुकेदार से गुप्तकाशी तथा गिवाणी गांव से नागजगाई से गुप्तकाशी का रूट संचालित हो। दूसरी मांग केदारनाथ धाम से वापसी का रूट टैम्पो तथा टैक्सी को गुप्तकाशी से कुण्ड तथा गुप्तकाशी भैसारी बैण्ड विघापीठ चुन्नी बैंड से कुण्ड का मार्ग संचालित हो तीसरी मांग स्टाल सेवा का संचालन ऊखीमठ के चुन्नी बैंड के नीचे चारी तोक एवं विघापीठ के प्रगाणौ से किया जाए‌ जिससे स्थानीय टैक्सी व्यवसायिको को भी लाभ मिल सके। चौथी मांग आपके द्वारा संचालित रूट के कारण ऊखीमठ के सम्पूर्ण क्षेत्र को आन लाइन बुकिंग हो रही है। पांचवीं मांग केदारनाथ धाम के लिए आफ लाइन पंजीकरण का एक काउंटर ऊखीमठ में भी खोला जाए वही पंच केदार होटल होम स्टे एसोशिएशन के अध्यक्ष कैलाश पुष्पवान ने कहा कि चारधाम यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो चुका है लेकिन वर्तमान में जिस रूट द्वारा प्रशासन के माध्यम से यात्रा संचालित की जा रही है उसे ऊखीमठ थाने मद्महेश्वर घाटी एवं तुंगनाथ घाटी की उपेक्षा की जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि जहां भगवान केदारनाथ एव मद्महेश्वर की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ जैसे महत्वपूर्ण स्थान से यात्रियों को दर्शन हेतु वंचित किया जा रहा है साथ ही इसका सीधा दुरप्रभाग स्थानीय युवाओं जिन्होंने ने बैक से होटल होम स्टे ढाबा रेस्टोरेंट एवं टैक्सी व्यवसायियों की आजीविका हेतु लोन लिया है और व घर पर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जहां सरकार रोजगार के नाम पर बेरोजगारो को प्रोत्साहित करने का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ गलत फैसलों से बेरोजगारो को हतोत्साहित कर रही है अतः मैं उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो व आगे बेरोजगारों के द्वारा उग्र आंदोलन एवं आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष नरी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, मधु गंगा रिजेन्टा व उघोगपति कुशाल सिंह नेगी, विनोद सिंह रावत, अनिल, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश पंवार, प्रधान संदीप पुष्पवान,प्रमोद नेगी, नवदीप सिंह नेगी, कर्मबीर प्रमोद त्रिवेदी, समेत अन्य मौजूद रहे‌।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×