ऊखीमठ नगर में सावन मास में पूर्ण रूप से बंद हो मीट मांस की दुकानें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को दिया ज्ञापन पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
ऊखीमठ नगर में सावन मास में पूर्ण रूप से बंद हो मीट मांस की दुकानें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को दिया ज्ञापन पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि वृहस्पति वार को ऊखीमठ नगर में संचालित हो रही अवैध मीट मांस की दुकानों के सम्बंध में व्यापार मंडल ऊखीमठ का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी ऊखीमठ से मिला जिसमें उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौपा कि ऊखीमठ नगर की धार्मिक पवित्रता को देखते हुवे नगर ऊखीमठ में सावन मास के पवित्र त्यौहार पर नगर क्षेत्र में मीट मांस की दुकानें पूर्ण रूप से बंद करने का आग्रह किया गया वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट व महामंत्री महेश बर्त्वाल ने कहा कि पूर्व में व्यापार मंडल ने सावन मास के महीने मीट मांस की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया था, मगर कुछ मीट दुकान मालिक धडल्ले से मीट बेच रहे है । मांस का खून नालियों में बहा रहे है । जिससे बाज़ारो में बदबू व गंदगी से आम जन व व्यापारी बेहद ही परेशान है,ऊखीमठ में संचालित हो रही मीट मांस की दुकानें पूर्ण रूप से अवैध चल रही है इन दुकानों के विभागीय मानक किसी भी दुकान के पूरे नही है फिर दुकानें बाजार में बीचो बीच व गली गली में खुले आम खुली हुई है, मगर विभाग द्वारा इन पर कोई भी ठोस कारवाई आज तक नही की गई है व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी से मांग की की सावन मास के त्यौहार में ऊखीमठ नगर की सभी मीट मांस की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हो व अगर प्रशासन इस पर शीघ्र निर्णय नही लेता है तो व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों द्वारा जबरन ही इन अवैध मीट की दुकानों को बंद करा दिया जाएगा वहीं उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने मौके पर ही इस सम्बन्ध में शुक्रवार को 11 बजे बैठक बुलाई गई है जिसमें खाघ सुरक्षा अधिकारी, पशुपालन अधिकारी, थाना अध्यक्ष, नगर पंचायत ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारी, संरक्षक प्रधान संगठन व व्यापार मंडल के समस्त व्यापारियों को बुलाया गया है इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष यशवीर बर्त्वाल, अंजनेश पवांर , केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी , प्रधान संदीप पुष्पवान , जयप्रकाश पंवार, तेजप्रकाश त्रिवेदी, जगदीश नेगी , तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, प्रदीप त्रिवेदी, व अन्य व्यापारी व जनप्रतिनिधी मौजूद थे ।