नरकोटा के समीप एक अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त होने से तीन लोग घायल पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रही।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ से
नरकोटा के समीप एक अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त होने से तीन लोग घायल पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रही।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ से
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार अपराह्न 02ः21 बजे नरकोटा के समीप एक अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस एवं डीडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के लिए पहुंची। कार नंबर UK07 AF6124 चमोली से ऋषिकेश जा रही थी जिसमें तीन लोग सवार थे जिन्हें तत्काल जिला अस्तपाल रुद्रप्रयाग लाया गया। तीनों व्यक्ति सामान्य अवस्था में हैं।
*घायल व्यक्तियों के नाम*
वाहन चालक शामी शाह उम्र 62, अनिल पुत्र श्री भगत सिंह उम्र 28 वर्ष, श्रीमती निशा उम्र 23 वर्ष पत्नी अनिल ग्राम कटोली, आदिबद्री चमोली ।