नगर पंचायत ऊखीमठ में समस्त कर्मचारियो व स्वयं सहायता समूह और जनप्रतिनिधियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस साथ ही वन्य जीव प्रभाग केदारनाथ ने भी बाबा केदारपुरी के द्वार पर विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
नगर पंचायत ऊखीमठ में समस्त कर्मचारियो व स्वयं सहायता समूह और जनप्रतिनिधियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस साथ ही वन्य जीव प्रभाग केदारनाथ ने भी बाबा केदारपुरी के द्वार पर विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर वन्य जीव प्रभाग केदारनाथ की टीम ने बाबा केदारनाथ धाम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के पावन पर्व पर वन्य जीव प्रभाग केदारनाथ की टीम ने बाबा केदारपुरी के परिसर में ममेरी लाईफ फार इन्वायरमैट व बृक्षारोपण स्वच्छता अभियान सेल्फी फार इन्वायरमैट हास्ताक्षर अभियान चलाया गया वहीं वन क्षेत्राधिकारी ऊखीमठ प्रदीप कुमार गौड़ ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के पावन पर्व पर वन विभाग द्वारा 11900 फीट की ऊंचाई पर धूमधाम से
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया उन्होंने कहा कि 52 वी वर्षगांठ पर श्री पुजारी रावल एव प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के द्वारा ब्रह्मा कमल पौध रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभारम्भ की गई। क्या कुछ रहा वन्य जीव प्रभाग केदारनाथ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आये देखें पूरा ब्यौरा।
वहीं नगर पंचायत ऊखीमठ के जनप्रतिनिधियों स्वयं सहायता समूहों एवं आम जनता के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नगर पंचायत ऊखीमठ कार्यालय में विशेष तौर पर प्लास्टिक उन्मूलन हेतु शपथ ली गई। वहीं कार्यालय नगर पंचायत ऊखीमठ से ऊखीमठ पार्किंग से होते हुए मैन मार्केट तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया भी गया, उसके पश्चात सभी पर्यावरण मित्रों को आगामी बरसाती सीजन एवं चारधाम यात्रा को देखते हुए रैन कोट,ग्लोब्स एवं टोपी आदि वितरित की गई।जिसमें जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों, कार्यालय कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं स्थानीय जनता के द्वारा बढ़ चढ़कर रैली में प्रतिभाग किया गया । पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ थीम के तहत विभिन्न प्रकार के नारों का उद्घोष किया गया। तदोपरान्त स्वयं सहायता समूह, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सहयोग से नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान संचालित किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी श्री भारत भूषण पंवार, लिपिक श्री आशीष राणा, श्री हिमांशु पुरोहित, बिहारी लाल, कुलदीप सिंह एवं सभी पर्यावरण मित्र शामिल रहे।