नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर में धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती पूजा अर्चना करने के बाद बाटी गई मिठाई।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर में धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती पूजा अर्चना करने के बाद बाटी गई मिठाई।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि पूरे देश भर में विश्वकर्मा जयंती को धूमधाम से मनाया गया वहीं नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष की विश्वकर्मा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई सबसे पहले राधेलाल जो कि अपने ही में लकडी़ व शिल्पकार का रोजगार करते हैं उनके द्वारा भी विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर अपने कारोबार स्थन पर अपने औजारों की पूजा अर्चना की गई साथ ही गांव के हर एक आम जनमानस को पूजा अर्चना करने के बाद नमखीन मिटाई दी गई वहीं इस अवसर पर वार्ड के कही बुजुर्ग व जनप्रतिनिधि और शिल्पकार वहां पर मौजूद रहे यही नहीं बल्कि विगत कई वर्षों से वार्ड नम्बर एक गांधीनगर में अपना लकड़ी व शिल्पकार का कारोबार कर रहे गोरख कुश्वा ने भी विश्वकर्मा जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया उन्होंने ने भी अपनी औजारों की पूजा अर्चना की और उसके बाद गांव के युवा और नौनिहालों को छैले, पुरी, खीर, व मिठाई बांटी गई वहीं राधेलाल व गोरख कुश्वा ने बताया कि उनके द्वारा हर साल विश्वकर्मा जयंती को मनाया जाता है जिसमें व अपने निजी औजारों की पूजा अर्चना करते हैं और भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना करते हैं कि उनका कारोबार व रोजगार अच्छे तरीके से चले इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र प्रसाद, चन्द्रमोहन उखियाल, प्रदीप उखियाल, बीरेंद्र कुमार, शंकर लाल, दिनेश मिस्त्री, पंकज कुमार, हरी, प्रकाश, शिवलाल, प्रेमलाल भारती, सन्तलाल, सतीश, प्रदीप कुमार, दीपराज, संतोष, सुभाष, सुशील, अनिल मिस्त्री, समेत गांव के ग्रामीण मौजूद थे