नगर पंचायत ऊखीमठ के तमाम क्षेत्रों में बहारी लोगों पर विशेष नजर रखा जाए। राजीब भट्ट – नगर उघोग व्यापार मण्डल ऊखीमठ के पदाधिकारियों ने दिया थाना प्रभारी निरिक्षक को ज्ञापन पत्र।
नगर पंचायत ऊखीमठ के तमाम क्षेत्रों में बहारी लोगों पर विशेष नजर रखा जाए। राजीब भट्ट – नगर उघोग व्यापार मण्डल ऊखीमठ के पदाधिकारियों ने दिया थाना प्रभारी निरिक्षक को ज्ञापन पत्र।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि रविवार को नगर उघोग व्यापार मंडल ऊखीमठ के पदाधिकारियों द्वारा थाना ऊखीमठ के प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन पत्र दिया गया ज्ञापन पत्र में एक अहम बात का जिक्र किया गया जिसमें बताया गया कि नगर पंचायत ऊखीमठ में व आस पास के क्षेत्रों में व्यवसाय की आड़ में लगातार बाहरी लोगों की संख्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है तथा नगर में सामुदाय विशेष के लोगों द्वारा अपना नाम व पहचान छिपा कर रखने के भी कई मामले सामने आये है साथ ही नगर में रह रहे कई बाहरी लोगों ने अपना सत्यापन तक नहीं कराया है तथा नगर पंचायत ऊखीमठ में कबाड़ी का काम कर रहा एक युवक जो कि वर्षों से से नगर में रह रहा था उस कबाड़ी व्यक्ति द्वारा कई समय से ड्रग्स बचे जाने का मामला भी सामने आ था साथ ही नगर में बहारी लोगों का आचरण व्यवहार सही नहीं रहता है जिसके निराकरण करने के लिए उघोग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि नगर पंचायत ऊखीमठ नगर एक प्रसिद्ध धार्मिक नगर है ओर यहां भगवान केदारनाथ की डोली व मद्महेश्वर धाम की डोली का पंच गद्दी स्थल है जिसको देखते हुए उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना ऊखीमठ से ज्ञापन पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि वे इन बहारी लोगों पर विशेष ध्यान रखें और जिनका सत्यापन नहीं हो रखा है उनका तुरंत सत्यापन करें जिससे इन सभी बहारी लोगों की पहचान अच्छे तरीके से हो जाए।