नगर पंचायत ऊखीमठ के समस्त कर्मचारियो व पर्यावरण मित्रों द्वारा पर्यटक स्थल चोपता बजार व सुरम्य मखमली बुग्यालों में स्वच्छता अभियान चलाया गया पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
नगर पंचायत ऊखीमठ के समस्त कर्मचारियो व पर्यावरण मित्रों द्वारा पर्यटक स्थल चोपता बजार व सुरम्य मखमली बुग्यालों में स्वच्छता अभियान चलाया गया पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व नगर पंचायत ऊखीमठ से आपको बता दें कि वृहस्पति वार को अपर निदेशक शहरी विकास के निर्देशानुसार (शिखरम् अभियान) के तहत नगर पंचायत ऊखीमठ द्वारा चोपता क्षेत्र के बाजार एवं सुरम्य मखमली बुग्यालों में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें नगर पंचायत द्वारा उक्त क्षेत्र से 40 कट्टे कूड़े का संग्रहण कर एमआरएफ सेंटर ऊखीमठ लाया गया बता दें कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम नगर पंचायत ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारी श्री भारत भूषण पंवार के नेतृत्व में सफल बनाने हेतु पूर्ण प्रयास किया गया स्वच्छता अभियान में पर्यटक स्थानीय जनता नगर पंचायत ऊखीमठ के कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र शामिल रहे इस मौके पर आशीष राणा, परमवीर राणा, यशवीर रावत, हिमांशु पुरोहित, चन्द्रशेखर, अजय कुमार, बिहारीलाल धरवाण, कुलदीप, नागेन्द्र एवं अवर अभियंता संदीप थपलियाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे अंत में आपको बता दें कि स्वच्छता अभियान में पर्यटकों से प्रकृति की सुरक्षा हेतु हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक किया गया।