नगर पंचायत ऊखीमठ के चुन्नी गांव में तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम का सोमवार को भण्डारा हवन के साथ हुआ समापन पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
नगर पंचायत ऊखीमठ के चुन्नी गांव में तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम का सोमवार को भण्डारा हवन के साथ हुआ समापन पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि नगर पंचायत ऊखीमठ के अन्तर्गत पड़ने वाला औकारेश्वर वार्ड के ग्राम चुन्नी गांव में तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम का सोमवार को हवन व भंडारा के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है बता दें कि समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्र की सुख शांति व खुशहाली के लिए यह कार्यक्रम किया गया था जिसमें समस्त ग्रामवासियों द्वारा भरपूर सहयोग रहा वहीं केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि ग्राम चुन्नी के साथ नगर पंचायत ऊखीमठ के क्षेत्र की सुख शांति और खुहशाली के लिए तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम किया गया था जिसमें क्षेत्र के आम जनमानसो का भरपूर सहयोग मिला उन्होंने इसके लिए क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया कहा कि इस आज से इस शिवालय में शिवलिंग प्रतिस्थापना की पूजा अर्चना की जाएगी साथ ही श्रावन माह में भी शिवालय में शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाएगी इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता उघोगपति खुशाल सिंह नेगी, राजेन्द्र धरमाण डाक्टर कैलाश पुष्पवान, धनानंद मैठाणी, अमरदेव मैठाणी, यशोधर मैठाणी, वचन सिंह रावत, शिव सिंह तिवारी, इन्द्र सिंह, अनूसूया प्रसाद तिवारी, बीरेंद्र रावत, रमेश चंद्र तिवारी, अनूप तिवारी, धमेंद्र तिवारी, धर्मानंद सरस्वती महाराज समेत समस्त ग्रामवासी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।