नगर पंचायत ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारी भारत पंवार की अहम पहल का नतीजा सामाजिक कार्यकर्ता विराट सौरभ भट्ट की मेहनत लाई रंग।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
नगर पंचायत ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारी भारत पंवार की अहम पहल का नतीजा सामाजिक कार्यकर्ता विराट सौरभ भट्ट की मेहनत लाई रंग।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि नगर पंचायत ऊखीमठ के अन्तर्गत भारत सेवा के नीचे गददरे में बरसाती मौसम में कूड़ा कबाड़ एकत्रित हो जाता था जिससे नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड के नौनिहालों को स्कूल जाने में बहुत बड़ी कठिनाइयों के साथ आवाजाही करनी पड़ रही थी उसके साथ केदारघाटी के तमाम वाहन चालकों को भी बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था बता दें कि कुछ समय पहले सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता विराट सौरभ भट्ट द्वारा भारत सेवा के नीचे में कूड़ा कबाड़ इकट्ठा होने की शोशल मिडिया पर पहल की गई जिसको देखते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत पंवार द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए इस स्पोट पर साफ सफाई करते हुए अब कोई भी कूड़ा कबाड़ नहीं है अधिशासी अधिकारी भारत पंवार ने बताया कि नगर पंचायत ऊखीमठ में कूड़ा कबाड़ डालने के लिए पसले से बजट आ रहा है लेकिन नगर पंचायत ऊखीमठ में भूमि न मिलने के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है उन्होंने कहा कि जैसे ही कूड़ा कबाड़ डालने के लिए नगर पंचायत ऊखीमठ में भूमि मिलेगी वैसे ही कूड़ा कबाड़ की ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी जिसका सभी नगर वासियों ने समर्थन किया है। जिस पर युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता विराट सौरभ भट्ट ने भी अपना समर्थन दिया है।