नगर पंचायत ऊखीमठ औकारेश्वर वार्ड के चुन्नी गांव में शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम का तीन दिवसीय भव्य आयोजन का हुआ शुभारम्भ। समस्त ग्रामवासियों के शुख शांति व खुशहाली के लिए किया जा रहा है भव्य आयोजन।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ।
नगर पंचायत ऊखीमठ औकारेश्वर वार्ड के चुन्नी गांव में शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम का तीन दिवसीय भव्य आयोजन का हुआ शुभारम्भ। समस्त ग्रामवासियों के शुख शांति व खुशहाली के लिए किया जा रहा है भव्य आयोजन
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि नगर पंचायत ऊखीमठ में औकारेश्वर वार्ड के चुन्नी में शनिवार को तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है वहीं केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्र की सुख शांति को बनायें रखने को गांव में इस दैवीय कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बाहरे मन्दिर के समीप शिव मंदिर की स्थापना की जा रही है कहा कि इस मन्दिर में नर्वदेश्वर लिंग की स्थापना की जाएगी। कहा कि चुन्नी गांव में शिवालय नहीं था जिसको देखते हुए ग्रामवासियों की मांग थी कि गांव में एक शिवालय का होना बहुत जरूरी है कहा कि इस नर्वदेश्वर महा मृत्युंजय का नाम इस शिवालय का नाम रखा है जिसमें श्रावण मास में पूजा अर्चना होगी पराण प्रतिष्ठा होगी इस मौके पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, रमेश नौटियाल, आचार्य धनानंद मैठाणी, अमरदेव मैठाणी, यशोधर मैठाणी, प्रेम सिंह रावत, वचन सिंह रावत, शिव प्रसाद तिवारी, इन्द्र सिंह, अनूसूया प्रसाद तिवारी, बीरेंद्र रावत, रमेश चंद्र तिवारी, अनूप तिवारी, धमेंद्र तिवारी, धर्मानंद सरस्वती महाराज, सैमेत महिला मंगल, नव युवक मंगल दल व ग्रामवासियों मौजूद थे।