नाग जगाईं मोटर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा बाईक दुर्घटना में ग्राम लमगोडी़ बमसू के एक व्यक्ति की मौके पर मौत ओर एक व्यक्ति घाटल पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
नाग जगाईं मोटर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा बाईक दुर्घटना में ग्राम लमगोडी़ बमसू के एक व्यक्ति की मौके पर मौत ओर एक व्यक्ति घाटल पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि बुधवार को शाम 7.30 बजे नाग जगाईं मोटर मार्ग पर ग्राम पंचायत लमगोडी़ बमसू के दो व्यक्ति बाईक पर सवार कर रहे थे तभी अचानक बाईक का डिस बेलेंस होने से बडा हादसा हुआ बता दें कि प्रमेन्द्र पुत्र बृजमोहन लाल व सन्दीप पुत्र नरेंद्र लाल बुधवार को नाग जगाईं मोटर मार्ग पर बाईक में घूमने गये थे तभी उनका अचानक डिस बेलेंस होने से प्रमेन्द्र की मौके पर मौत हो गई बता दें कि प्रमेन्द्र की उम्र 20 साल की थी वहीं दूसरे व्यक्ति सन्दीप पूरे तरह घायल हुआ और उसे बेस होस्पिटल श्रीनगर में पहुंचाया गया सन्दीप की उम्र 28 साल बताया जा रहा है सूत्रों के अनुसार सन्दीप द्वारा बाईक चला दी जा रही थी और प्रमेन्द्र पीछे बैठे थे इस घटना से पूरे केदारघाटी में शौक की लहर मचीं है।