मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के निर्देशानुसार खिलाड़ियों का चयन विकास खंड ऊखीमठ में बैटरी टेस्ट में मैरिट के आधार पर जिला स्तर के लिए चयन की प्रक्रिया हुई शुरू।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के निर्देशानुसार खिलाड़ियों का चयन विकास खंड ऊखीमठ में बैटरी टेस्ट में मैरिट के आधार पर जिला स्तर के लिए चयन की प्रक्रिया हुई शुरू।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि माननीय मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत ब्लॉक ऊखीमठ में भी बैटरी टेस्ट में मैरिट के आधार पर जिला स्तर के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है बता दें कि ब्लॉक क्रीडा समन्वयक सरोप सिंह नेगी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत ब्लॉक ऊखीमठ में भी शुक्रवार से बैटरी टेस्ट में मैरिट के आधार पर जिला स्तर के लिए क्षेत्र के युवाओं का चयन किया जा रहा है कहा कि जिसमें 5 बैटरी टेस्ट होगे बताया कि विकासखण्ड स्तर से प्रत्येक आयु वर्ग में प्रत्येक खेल में 05 -5 बालक / बालिकाओं का चयन जिला स्तर के लिए बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों से कराई जा रही है विशेष बात यह है कि 21 से 23 आयु वर्ग में विश्व विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है। बताया कि इस प्रतियोगिता से जो बालक बालिका का चयन जिला स्तर पर होगा उन छात्र छात्रा की जिला स्तर पर प्रतियोगिता की जाएगी। यह प्रतियोगिता 9 अगस्त से शुरू हुई है जिसका समापन 11 अगस्त को किया जाएगा। इस मौके पर ज्योति प्रकाश शुक्ला, सुरेन्द्र नेगी, पंकज जौशी, कुलदीप नेगी, राजीव पोस्ती, नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट रा इ का ऊखीमठ बी पी किमोठी, सालनी चौधरी, जोतना तिवारी, इन्दू कण्डारी, सहित बालक बालिका मौजूद थे।