*मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जी एस खाती द्वारा आयोजित हुआ बहु उद्धेशीय शिविर, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही REAP परियोजना और NRLM की गतिविधियो का हुआ निरीक्षण*
वरिष्ठ संवाददाता:- ॐ प्रकाश केदारखंडी की रिपोर्ट बीएचपी न्यूज़ हिमालय की आवाज देवभूमि
*मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जी एस खाती द्वारा आयोजित हुआ बहु उद्धेशीय शिविर, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही REAP परियोजना और NRLM की गतिविधियो का हुआ निरीक्षण*
वरिष्ठ संवाददाता:- ॐ प्रकाश केदारखंडी की रिपोर्ट
बीएचपी न्यूज़ हिमालय की आवाज देवभूमि
विकासखंड उखीमठ के दूरस्थ गांव सारी में बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जी एस खाती द्वारा किया गया आयोजन, बहुउद्देशीय शिविर विकासखंड ऊखीमठ के सारी गांव में REAP NRLM द्वारा संयुक्त स्टॉल लगाकर मुख्य विकास अधिकारी को विभिन्न समूह के उत्पादों की जानकारी प्रदान की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अधिक मार्केटिंग व व्यवसाय बड़ाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए, होमस्टे और रिंगाल हैंडलूम गतिविधियों को देश विदेश तक मार्केटिंग करने की दिशा निर्देश दिए गए , शिविर में 12 समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीण जबकि 9 समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान, समस्त विभागों की 100% उपस्थिति दर्ज भी की गई सरकार जनता के द्वार के तहत शासन एवं प्रशासन ग्रामीणों की एवं दूर दूरस्थ क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सदा तत पर देखा गया , वही REAP परियोजना के अंतर्गत व्यवसाय गतिविधि, कृषि गतिविधि को सत प्रतिशत बढ़ाने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण उद्योग बढ़ सके तथा ग्रामीण कृषकों की आयु में बढ़ोतरी कर आजिविका में सुधार हो सके, खंड विकास अधिकारी श्री सूर्य प्रकाश शाह जी, ब्लॉक स्तरीय रिप स्टॉप श्री शीशुपाल कोठियाल, सहायक प्रसार कृषि एवं पशुपालन अरुण बुटोला, रंजीत रावत, प्रदीप थपलियाल, समूह की एक्टिव महिलाएं भी उपस्थित थी.