Uncategorized

मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों में उच्चीकृत होने पर नगर पंचायत ऊखीमठ की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सोमवार को आंगनबाड़ी संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष को किया सम्मानित। दिखी खुशी की लहर पढिए पूरी खबर।

मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों में उच्चीकृत होने पर नगर पंचायत ऊखीमठ की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सोमवार को आंगनबाड़ी संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष को किया सम्मानित। दिखी खुशी की लहर पढिए पूरी खबर।

संवादाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा अपनी निजी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया रहा था साथ ही कार्यकत्रियों द्वारा अपने अपने तहसील स्तर पर अपनी निजी मांगों को लेकर अनशन पर बैठा जा रहा था। बता दें कि बीते एक महीने पहले समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर आमरण-अनशन पर बेठा गया था। आंगनबाड़ी संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमा Bartwal ने बताया कि पिछले कई वर्षों से समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार और विभाग से अपील की जा रही थी जिसका समाधान किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमा Bartwal ने कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ के अन्तर्गत कुल 7 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र थे जिसमें उदयपुर, मस्तोली, ब्राह्मणखोली, प्रेमनगर, चुन्नी, संसारी, भटवाणी शामिल थे जिनको भी पूर्ण

आंगनबाड़ी केंद्रों में उच्चीकृत किया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमा जी ने कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ की इन 7 आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण उच्चीकृत होने पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अध्यक्ष प्रेमा Bartwal ने कहा कि ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत कुल 61 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र थे। उन्होंने आंगनबाड़ी प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी का आभार व्यक्त किया साथ ही सरकार भी धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में नगर पंचायत ऊखीमठ की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने अपने आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र उच्चीकृत किये जाने पर सोमवार को बाल विकास कार्यालय ऊखीमठ में ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमा Bartwal को फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया और सभी कार्यकत्रियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी व सरकार का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा देवी, आशा देवी, शर्मिला देवी मोजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×