मद्महेश्वर घाटी की वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी द्वारा रचित कहानी संग्रह पीड़ पुस्तक का शुक्रवार को हुआ लोकार्पण पढिए पूरी खबर
मद्महेश्वर घाटी की वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी द्वारा रचित कहानी संग्रह पीड़ पुस्तक का शुक्रवार को हुआ लोकार्पण पढिए पूरी खबर
मद्महेश्वर घाटी से खोजी – संवादाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व मद्महेश्वर घाटी से आपको बता दें कि अपना जीवन हमेशा सामज सेवा व शिक्षा में व्यतीत करने वाली मद्महेश्वर घाटी की वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी द्वारा रचित कहानी संग्रह पीड़ पुस्तक का शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज रासी में लोकार्पण किया गया जी हां आपको बता दें कि पीड़ पुस्तक लोकार्पण में राजकीय इंटर कालेज रासी के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही पीड़ पुस्तक लोकार्पण में मद्महेश्वर घाटी के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला वहीं पुस्तक लोकार्पण में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व उद्योगपति कुशाल सिंह नेगी ने शिरकत की। मुख्य अतिथि कुशाल सिंह नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी द्वारा रचित कहानी संग्रह पीड़ पुस्तक का आज लोकार्पण किया गया है व एक बहुत ही सराहनीय कदम है उन्होंने बताया कि हम बहुत शोभाशाली लोग हैं कि हमारे बीच ऐसी मातृशक्ति व वरिष्ट साहित्यकार हमारे बीच आज भी खड़ी है। सामाजिक कार्यकर्ता व उद्योगपति कुशाल सिंह नेगी ने वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी को पीड़ पुस्तक लोकार्पण होने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं विशिष्ट अतिथि कृष्णा नन्द नौटियाल ने कहा कि आज भी पहाडो में बहुत हुनर व जिग्यासा छुपी हुई है जिसको समाज के सामने पेश किया है मद्महेश्वर घाटी की वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी ने उन्होंने बताया कि जिस तरह वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी का जीवन समाज के बीच रहा है व बहुत ही सराहनीय विषय है। श्री नौटियाल जी ने उनकी द्वारा रचित कहानी संग्रह पीड़ पुस्तक लोकार्पण के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जो पीड़ पुस्तक वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी द्वारा रचित की गई है उसमें पहाड़ो के बारे में भी बताया गया है। पुस्तक लोकार्पण में अतिविशिष्ट अथिति सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर पंवार द्वारा शिरकत की गई। पीड़ पुस्तक लोकार्पण में मद्महेश्वर घाटी के युवा नेता जिला
पंचायत सदस्य विनोद राणा ने भी वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी द्वारा रचित कहानी संग्रह पीड़ पुस्तक का लोकार्पण होने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी गई। और उन्होंने बताया कि हमारी मद्महेश्वर घाटी शान है वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी। कहा कि जिस तरह से उन्होंने समाज हो या शिक्षा हो व कोई भी छोटे बड़े कार्य हो हर क्षेत्र में सेवा की है और आगे बढ़े हैं,जिसकी युवा नेता विनोद राणा ने भूरी भूरी प्रशंसा की। राणा ने बताया कि हम वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी की बात विचारों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकास कार्य करते हैं। कहा कि चाहि फिर कोई भी समस्या हो क्षेत्र की। मद्महेश्वर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष मदन भट्ट ने भी वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी द्वारा रचित कहानी संग्रह पीड़ पुस्तक का लोकार्पण होने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी। मदन भट्ट ने कहा कि पूरी मद्महेश्वर घाटी में जिस तरह से वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी जी का समस्त ग्रामवासियों के प्रति जो व्यवहार है व बहुत ही मधुर है। कहा कि हम सभी ग्रामवासियों को वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी के बातो पर उनके विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिसमें शिक्षा की बात हो या समाज सेवी की सबका ज्ञान मिलता है। पूर्व प्रधान राऊलैक राकेश नेगी जी ने कहा कि हमारी मद्महेश्वर घाटी की मधुर व्यवहार की धनी वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी घाटी की एक समाजसेवी है कहा कि समाजसेवी न बल्कि पूरी घाटी की गार्जन भी है जो हर एक आम जनमानस व ग्रामीणों को सलाह मसूरा देती है फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। उन्होंने कहा कि वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी का जीवन हमेशा समाज के लिए संघर्ष भरा रहा है और अभी तक रह रहा है। जो कि एक सराहनीय कदम है। अंत में वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती जीवन्ती देवी ने पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि व सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं एव राजकीय इंटर कॉलेज रासी के विघालय परिवार का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से व आज तक समाज में कार्य कर रही है उसी तरह से आगे भी उनके द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान रासी कुन्ती नेगी, पूर्व प्रधान मनसूना सरिता देवी, प्रधान राऊलैक कमलेंद्र नेगी, कमल नेगी, जगत सिंह पंवार, सरोज भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह नेगी, प्रेमलता, हेमा बिष्ट, प्रकाश पंवार, प्रदीप असवाल, रेखा रावत, दिनेश, बलबीर भट्ट, समेत राजकीय इंटर कालेज रासी के छात्र छात्राएं व विघालय परिवार एवं ग्रामीण पुस्तक लोकार्पण में मौजूद थे