मौसम ने दिखाया केदारघाटी में अपना वेसुमार अवतार गुप्तकाशी भैसारी गाव के स्थानीय ग्रामीणों व डाक्टर जैक्सबीन नेशनल पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी खतरे के जद में । आम जनता ने डर डर के जीना शुरू कर दिया है
हिमालय की आवाज से वरिष्ठ संवाददाता-ॐ प्रकाश केदारखंडी देवभूमि उत्तराखण्ड :-गुप्तकाशी
मौसम ने दिखाया केदारघाटी में अपना वेसुमार अवतार गुप्तकाशी भैसारी गाव के स्थानीय ग्रामीणों व डा0 जैक्सबीन नेशनल पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी खतरे के जद में । आम जनता ने डर डर के जीना शुरू कर दिया है
हिमालय की आवाज से वरिष्ठ संवाददाता-ॐ प्रकाश केदारखंडी देवभूमि उत्तराखण्ड :-गुप्तकाशी
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता इन दिनों केदारघाटी में मौसम ने अपना बेसुमार रंग दिखाना शुरू कर दिया है वहीं गुप्तकाशी के नज़दीकी गांव भेसारी व डाक्टर जैक्सबीन नेशनल पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी के ग्रामीणों व छात्र छात्राएं खतरे के जद में हैं बता दें कि गुरुवार को रात के समय में केदारघाटी में तेज बारिश होने के कारण पहले गुप्तकाशी मुख्य बाजार में मलवा आया और अब नजदीकी गांव भेसारी गांव के ग्रामीणों की मकानों को भी खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है वहीं इसी के साथ डाक्टर जैक्सबीन नेशनल पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी भी खतरे के जद में आ गया है जिससे विघालय के छात्र व छात्राओं और अध्यापकों को अब परेशानी के साथ खतरा दिखाई दे रहा है बता दें कि भैसारी गाव के ग्रामीणों में इस बरसाती मलवा गिरने से उथल पुथल मचने शुरू हो गई है ऐसे में व अब भगवान शिव के भौरोसे खड़े हैं। साथ ही उनके खेतों और गौशालाओं में भी मलवा आने से खतरा की जद में डर डर के जी रहे हैं ग्रामीण।