Uncategorized

मंगलवार को ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में केदार सभा के अध्यक्ष व पचगाई हकहकूधारी समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी की अध्यक्षता में पचगाई हकहकूधारी समिति ऊखीमठ की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई पढिए पूरी खबर।

मंगलवार को ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में केदार सभा के अध्यक्ष व पचगाई हकहकूधारी समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी की अध्यक्षता में पचगाई हकहकूधारी समिति ऊखीमठ की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई पढिए पूरी खबर।

केदारनाथ देव भूमि उत्तराखंड से संवादाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने में मात्र 9 दिनों का समय बचा हुआ है जिसको देखते हुए अब पचगाई हकहकूधारी समिति ऊखीमठ के पदाधिकारियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी गई है बता दें कि मंगलवार को ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में केदार सभा के अध्यक्ष व पचगाई हकहकूधारी समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी की अध्यक्षता में पचगाई हकहकूधारी समिति ऊखीमठ के पदाधिकारियों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई बैठक का तात्पर्य यह था कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक विराजमान करने के सम्बन्ध में बैठक में सर्व समिति द्वारा निम्न प्रस्ताव पारित किये गये। जिसमें प्रस्ताव प्रथम सर्व समित द्वारा बैठक में 6 पचगाई हकहकूधारी का प्रस्ताव श्री केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ले जाने व श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ऊखीमठ को बैठक में आयोजित किया गया वहीं 6 पचगाई हकहकूधारी समिति में धर्मेन्द्र तिवारी, चुन्नी, सुभाष नौटियाल, मंगोली, पंकज शुक्ला, डुगर। प्रियांशु तिवारी, पठाली। दिनेश तिवारी, भटवाणी। व रविन्द्र सिंह पुष्पवान चुन्नी से बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को ले जाने में शामिल किया गया। वहीं केदार सभा के अध्यक्ष व पचगाई हकहकूधारी समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को ले जाने में समस्त पचगाई हकहकूधारी समिति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को ले जाने में 40 हकहकूधारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है कहा कि जिससे बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम केदारनाथ में सुरक्षित पहुंच सके। वहीं पचगाई हकहकूधारी समिति के सचिव व प्रधान संदीप पुष्पवान ने कहा कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 6 मई को बाबा केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएगी जिसमें प्रथम रात्रि विश्राम काशी-विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में होगी और फ़िर बिभिन्न पड़ावों से होते हुए बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम पहुंच जायेगी कहा कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को ले जाने में पचगाई हकहकूधारी समिति ऊखीमठ के पदाधिकारियों की बहुत बड़ी भूमिका व जिम्मेदारी दी रहती है। उन्होंने बताया कि यह पचगाई हकहकूधारी समिति द्वारा अंतिम बैठक आहुत हुई है। इस बैठक में बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को सुरक्षित ले जाने में सभी पदाधिकारियों जिम्मेदारी दी गई है जिसको देखते हुए आज से तैयारियां शुरू हो गई है। बैठक में कई अहम जिम्मेदारी समिति के पदाधिकारियों को दी गई। इस मौके पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, गुरिल्ला संगठन की अध्यक्ष बसन्ती रावत, निर्वतमान सभासद प्रदीप धर्मवाण, तीर्थ पुरोहित तेज प्रकाश त्रिवेदी, पंकज पुष्पवान, रेखा रावत, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, प्रदीप त्रिवेदी, विराट भट्ट, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, अनूप तिवारी, समेत पदा अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×