Uncategorized
मैक्स गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
मैक्स गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारघाटी से आपको बता दें कि वृहस्पति वार को करीब 8.30 बजे मैक्स गाड़ी नम्बर यूके 02 टी ए 0087 कंडारा से अगस्त्यमुनि की तरफ आ रही थी वहीं बांसबाड़ा के नजदीक लगभग 100 मीटर दूर गिरी है जिसमें स्कूली छात्र बताएं जा रहे स्कूली छात्र अपने गांव कंडारा से अगस्त्यमुनि डिग्री कालेज पढ़ने जा रहे थे वहीं स्थानीय लोगों को सूचना मिलने पर अनूप रावत ज्वाई राणा, प्रबीन राहुल, जितेन्द्र, निवासी बांसवाड़ा वालों द्वारा सभी घायलों को अपनी प्राइवेट कारों के जरिए स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में पहुंचाया गया है।