Uncategorized

लोकसभा चुनाव का दौर हुआ सम्पन्न वहीं बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने में मात्र 12 दिनो का समय बचा हुआ हैं और शाशन के आदेश पर प्रशासन के द्वारा केदारनाथ धाम में नये प्रयोग का जनता व तीर्थ पुरोहित समाज, ट्रेट यूनियन संघ व मंजूर संघ ने जिला प्रशासन के कार्यो का किया विरोध। पढिए पूरी खबर

लोकसभा चुनाव का दौर हुआ सम्पन्न वहीं बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने में मात्र 12 दिनो का समय बचा हुआ हैं और शाशन के आदेश पर प्रशासन के द्वारा केदारनाथ धाम में नये प्रयोग का जनता व तीर्थ पुरोहित समाज, ट्रेट यूनियन संघ व मंजूर संघ ने जिला प्रशासन के कार्यो का किया विरोध। पढिए पूरी खबर

केदारघाटी से खोजी संवाददाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ से

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि शनिवार को गुप्तकाशी काशी विश्वनाथ जी की नगरी के राजकीय इंटर कालेज गुप्तकाशी के सभागार में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आहुत की गई जिस बैठक में केदारघाटी के तमाम मजदूर संघ व हर एक आम जनमानस ने अपनी आजीविका की सम्मान की लड़ाई पर विचार विमर्श किया गया। आपको बता दें कि बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें केदारनाथ में घोड़े खच्चरों की सुविधाएं को लेकर टेंट ढावा, लाटरी की दुकानों, डंडी कण्डी, को लेकर बैठक में विचार विमर्श किये गये। वहीं ट्रेट यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से हमारे पूर्वजों के बारे से या पहले से केदारनाथ धाम में सभी मजदूर को सुविधाएं मिलती थी उसी प्रकार वर्तमान में भी मिलनी चाहिए जो कि उन्होंने ने सरकार और प्रशासन से यह मांग को यथावत रखने को कहा गया। रावत जी ने केदारनाथ धाम में हो रहे नये नये प्रयोगो के बारे में कहा कि केदार घाटी सभी मजदूरों व तीर्थ पुरोहितों और हर एक आम जनमानस की आस्था है और रोजी रोटी का साधन है कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में करोड़ों मजदूरों की रोजी रोटी चलती है जो कि एक बहुत बड़ी आस्था है जिसको हमे पहले की तरह बरकरार रखना है। जिससे करोड़ों मजदूरों की रोजी रोटी बरकरार रह सके। वहीं बैठक में समस्त केदार घाटी के मजदूरों व तीर्थ पुरोहितों और हर एक आम जनमानसो में केदारनाथ में व्यवस्थाओ को लेकर काफी गर्मराट देखने को मिली उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पहले से केदारनाथ धाम में मजदूरो को सुविधाएं मिलती थी वहीं सुविधाएं उन्हें आज भी मिलनी चाहिए फिर चाहे व घोड़े खच्चरो की हो या लाटरी पर्ची, ढावा डंडी कण्डी या अन्य मजदूर हो सभी को अपना अपना हक मिलना चाहिए बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई और अंत में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला जी के द्वारा सभी वर्गो के मुद्दो को सुनते हुए कुछ मांगों का समाधान बैठक में किया गया। जबकि सभी मजदूर संघ तीर्थ पुरोहितों और हर एक आम जनमानस बैठक में अपनी मांगों को लेकर असंतुष्ट दिखाई दिये वहीं समस्त ट्रेंट यूनियन संघ तीर्थ पुरोहितों व हर एक आम जनमानस ने सरकार व शाशन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा गया कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले यानी कि 10 मई से पहले अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उनके द्वारा आन्दोलन किया जाएगा। इस मौके पर केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित किशन अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख श्वेता पाण्डेय, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुभाष रावत, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, संदीप पुष्पवान, अरविंद सिंह राणा, थाना प्रभारी गुप्तकाशी राकेन्द्र सिंह कठैत, अमित मैखडी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, कुंवर सजवान, व समस्त रुद्रप्रयाग जिले और हर एक आम जनमानस एवं केदारघाटी की जनता बैठक में मौजूद थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×