लमगोण्डी रोड पर वाहन पिकअप संखया uk07cd4140 दुर्घटनार्गस्त होने की सूचना।
गुप्तकाशी समीप :-लमगोण्डी रोड पर वाहन पिकअप संख्या uk07cd4140 दुर्घटनार्गस्त होने की सूचना।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि कल दिनांक 24/09/2024 को करीबन रात्री 10:बजे जैकसवीन स्कूल से 100 मीटर आगे लमगोण्डी रोड पर वाहन पिकअप संखया uk07cd4140 दुर्घटनार्गस्त होने का मामला सामने आया है जिसमें वाहन चालक रामदीन पुत्र औंकार निवासी विजयनगर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 24 साल वाहन को चला रहा था। मिली सूचना के अनुसार उक्त चालक रात्री को गुप्तकाशी से अपने कमरे नागराजा लमगौण्डी जा रहा था। वाहन अनियन्त्रित हो कर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विशेष बात यह है कि वाहन चालक सुरक्षित निकल गया था। जिसकी स्थिति ठीक है। उक्त वाहन भारत गैस कम्पनी का है। उक्त सूचना DDRF टीम तहसील ऊखीमठ