कल होगी बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकाल गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना आज हुईं भैरवनाथ की पूजा अर्चना पढिए पूरी खबर
कल होगी बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकाल गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना आज हुईं भैरवनाथ की पूजा अर्चना पढिए पूरी खबर
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व बाबा केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि अब बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली कल सुबह अपने शीतकाल गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएगी वहीं रविवार को बाबा केदारनाथ की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में शाम को पुज्य पंडितों द्वारा विधि-विधान से भैरवनाथ की पूजा अर्चना की गई और सोमवार को बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएगी बता दें कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में विराजमान होगी। साथ ही
गुप्तकाशी और विभिन्न पड़ावों को चलते 10 मई यानी कि शुक्रवार को सुबह बाबा केदारनाथ के कपाट मन्त्रों उच्चारण के साथ व विधि-विधान के साथ कपाट खोल दिये जायेगे। जिसमें समस्त देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के द्वार खोल दिए जायेंगे इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, मन्दिर समित के मुख्यधिकारी रमेश तिवारी, केदार सभा में के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुरोहित संतोष त्रिवेदी, निर्वतमान अध्यक्ष विजय राणा, प्रदान संदीप पुष्पवान, प्रदीप धर्मवाण, नागेंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप उखियाल रविन्द्र सिंह रावत, तेज प्रकाश त्रिवेदी पूर्व प्रधान जगदीश लाल, प्रकाश रावत समेत समस्त तीर्थ पुरोहित व आमजन मौजूद थे