केदारपुरी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के लिए प्रधान संदीप पुष्पवान ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर दिया ज्ञापन पत्र पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
केदारपुरी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के लिए प्रधान संदीप पुष्पवान ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर दिया ज्ञापन पत्र पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है ऊखीमठ से आपको बता दें कि आये बीते दिन केदारनाथ धाम में समस्याओं का अम्भार लगा हुआ है वहीं मंगलवार को प्रधान संदीप पुष्पवान ने नई दिल्ली में स्थित गढ़वाल सांसद के कार्यलय में जाकर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर केदारनाथ धाम की 8 मुख्य समस्याओं के निराकरण करने के लिए उन्हें अनुरोध पत्र दिया गया वहीं अगल अगल 8 अनुरोध पत्रो में केदारपुरी की समस्याओं के बारे में जिक्र किया गया जिसमें सबसे पहली समस्या आये बिते दिन 31 जुलाई को केदारनाथ धाम के विभिन्न पडावों सोनप्रयाग गोरीकुंड भीमबली छोटी बड़ी लिनचोली रामबाड़ा के साथ तमाम पड़ावों में दैवीय आपदा से प्रभावितों को 2013 की दैवीय आपदा के तर्ज पर श्रेणी बनाकर तत्काल क्षेति के हिसाब से समुचित मुआवजा आपदा प्रभावितों को दिया जाए दूसरी मांग राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज ऊखीमठ में मुख्य भवन खेल मैदान कित्तारीकण चारदीवारी निर्माण गेट निर्माण आदि कार्य को सीएम मद से कार्य करवाया जाए, तीसरी समस्या दैवीय आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत किमाणा में आपकी सांसद निधि से 25 सोलर लाईट लगवाएं जाए साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का उत्तराखंड में कार्यकाल 2 वर्ष का बढाकर हरिद्वार जनपद के पंचायत चुनावों के साथ 2027 में करवाकर मां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अवधारणा एक देश एक चुनाव की तर्ज पर एक प्रदेश एक पंचायत चुनाव करवायें जाए आपको बता दें कि प्रधान संदीप पुष्पवान ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को केदारघाटी की तमाम समस्याओं के निराकरण करने के लिए उन्हें अलग-अलग अनुरोध पत्र दिए गए और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी द्वारा प्रधान संदीप पुष्पवान को आश्वासन दिया गया कि वे जल्द ही इन सभी समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करेंगे।