केदारनाथ यात्रा में आये श्रद्धालु की मदद कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस
केदारनाथ यात्रा में आये श्रद्धालु की मदद कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस
खोये हुए मोबाइल फोन को वापस देकर लौटायी मुस्कान
श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से श्रद्धालुओं की मदद करने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया जा रहा है। साथ ही यात्रा मार्ग में खोया पाया केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन खोया पाया केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करते हुए आने वाले यात्रियों की मदद की जा रही है। खोया पाया केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा बिछड़े हुए यात्रियों के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट किया जा रहा है व साथ ही आपसी समन्वय से बिछड़ चुके यात्रियों को मिलवाने का कार्य किया जा रहा है व खोई हुई सामग्री को ढूंढकर यात्रियों को वापस कराया जा रहा है।
आज दिनांक 12.05.2024 को केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालु हिमांशु मिश्रा पुत्र मिथिलेश मिश्रा निवासी सासाराम बिहार ने चौकी गौरीकुण्ड पर आकर सूचना दी की उसका मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी S अल्ट्रा जिसकी कीमत लगभग एक लाख की है, जंगल चट्टी से गौरीकुण्ड के बीच कहीं गिर गया है। चौकी गौरीकुण्ड में नियुक्त आरक्षी अर्जुन सिंह के द्वारा अथक प्रयासों से श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूंढकर वापस लौटाया गया है। अपना मोबाइल सकुशल वापस पाकर श्रद्धालु ने जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” लोगों की मदद करने में सार्थक सिद्ध हो रहा है।