केदारनाथ यात्रा में आनी वाली 14 समस्याओं के समाधान करने के लिए कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल ने स्वास्थ्य सचिव को सौंपा निवेदन पत्र पढ़िए क्या क्या है केदारनाथ धाम की समस्या।
केदारनाथ यात्रा में आनी वाली 14 समस्याओं के समाधान करने के लिए कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल ने स्वास्थ्य सचिव को सौंपा निवेदन पत्र पढ़िए क्या क्या है केदारनाथ धाम की समस्या।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि आगामी 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले जिसके बाद केदारनाथ धाम अब तक लाखों देश विदेश के श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर चुके हैं वहीं इस साल की यात्रा में केदारनाथ धाम में कुछ ज्यादा ही श्रद्धालु देखने को मिल रहे हैं बता दें कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या होने से सीतापुर से गौरीकुंड तक घंटों जाम भी लग रहा है वहीं सोमवार को कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल ने केदारनाथ यात्रा में कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण करने के लिए स्वास्थ्य सचिव को निवेदन पत्र दिया है जिस पत्र में बिन्दुबार समस्या बताई गई प्रथम समस्या यात्रा के मुख्य पड़ाव गुप्तकाशी और फाटा के सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त डाक्टरों व एल्ट्रासाउड मशीन की व्यवस्था की जाय। दूसरी समस्या केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मे गुप्तकाशी,शेरसी, रामपुर आदि स्थानों पर नई पार्किंग बनाई जाय। तीसरी समस्या केदारनाथ धाम के सोनप्रयाग से गौरीकुंड मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए, चौथी समस्या सोनप्रयाग पार्किंग से सीतापुर पार्किंग तक बाई पास की व्यवस्था की जाएं इसके साथ ही केदारनाथ धाम के यात्रा में आनी वाली 14 समस्याओं का ज़िक्र बिन्दुबार निवेदन पत्र में किया गया है। वहीं कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल ने स्वास्थ्य सचिव महोदय से इन 14 समस्याओं के निराकरण करने के लिए निवेदन किया गया है उन्होंने कहा कि इन 14 समस्याओं का निराकरण होना अतिआवश्यक है जिससे केदारनाथ धाम में यात्रा अच्छी तरह से चल सके और अंत में स्वास्थ्य सचिव महोदय द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि व केदारनाथ धाम की यात्रा में आनी वाली विभिन्न समस्याओं का जल्द निराकरण करने की कोशिश करेंगे जिससे यात्रा सीजन में कोई दिक्कत न हो इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी, के साथ तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे