केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत जी ने ली मैक्स अस्पताल में अंतिम सांसे, दुखद घटना के बाद पूरी केदारघाटी में शौक की लहर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ से
केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत जी ने ली मैक्स अस्पताल में अंतिम सांसे, दुखद घटना के बाद पूरी केदारघाटी में शौक की लहर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ विधानसभा से आपको बता दें कि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन सफल नहीं होने से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। बता दें कि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत दो दिन से मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी के बाद भी वह उभर नहीं पाई। उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार की स्थिति में उन्हें एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर ले जाने की तैयारी की गई थी, लेकिन उनका शरीर साथ नहीं दे रहा था, जिसके बाद आज उपचार के दौरान लगभग रात्रि साढ़े दस बजे उनका निधन हो गया ।उत्तराखंड में वर्ष 2017 में विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान शैलारानी रावत गिर गई थी, जिससे उन्हें आंतरिक चोट आई थी। चोट से मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर भी हो गया था। करीब तीन वर्ष तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गईं। कुछ माह पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, पर वह सफल नहीं हो पाईं । जिस खबर को सुनते ही पूरी केदारनाथ विधानसभा के साथ पूरे देश में शौक की लहर दौड़ पड़ी है वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी उनका शौक संवेदन जताया।