केदारनाथ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य,व खेल प्रकोष्ठ मे प्रदेश सह संयोजक युवा पंकज भटृ ने भी की उपचुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी।
हिमालय की आवाज से खोजी सवदादता हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
केदारनाथ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य,व खेल प्रकोष्ठ मे प्रदेश सह संयोजक युवा पंकज भटृ ने भी की उपचुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी।
हिमालय की आवाज से खोजी सवदादता हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है केदारनाथ विधानसभा से आपको बता दे कि जैसे केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हुई वैसे ही क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव मे अपनी अपनी दावेदारी पेश शुरू कर दी है फिर चाहे भारतीय जनता पार्टी कें जनप्रतिनिधि हो या काग्रेस के बता दे कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक पंकज भटृ ने भी केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर ली है अगर युवा पंकज भटृ की राजनीति क्षेत्र की बात करे तो वे 2004 से राजनीतिक क्षेत्र में रहते आ रहे है और उन्होंने 2014 मे भारतीय जानता पार्टी की कमान सम्भाली थी वे तब से लेकर अबतक भारतीय जनता पार्टी मे कार्य कर रहे हैं बता दे कि वर्तमान समय में पंकज भटृ भारतीय जनता पार्टी कें कार्य समिति के सदस्य व खेल प्रकोष्ठ मे प्रदेश सह संयोजक पद पर कार्यरत है विशेष बात तो यह हैं कि पंकज भटृ रूद्रप्रयाग जिले के चोपड़ा सोड़ बबाई गांव के मूल निवासी है वही युवा नेता पंंकज भटृ ने केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव मे मजबूत दावेदारी करने के साथ केदारघाटी में विकास कार्यो करने का भी दावा पेश किया है जिसमें उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर व क्षेत्र की तमाम समस्याऔ का जिक्र किया है ओर उसको चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले पूरा करने का दावा पेश किया है।
युवा नेता पंकज भटृ ने केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होने से पहले किन किन विकास कार्यो को पूरा करने का दावा पेश किया देखिये।
केदारघाटी में 12 महीनो तक यात्रा चलेगी जिससे क्षेत्र के हर एक युवाओं को रोजगार मिले।
देवरियाताल, तुगनाथ, चोपता, केदारनाथ धाम मद्महेश्वर व कालीमठ धामो में 12 महीने ट्रेकिंग के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।
मनसूना व बसुकेदार में नरसिंह कोलेज खोला जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में एल्ट्राशाउड मशीन लगाई जाएगी।
मौणखाल से चोपता तक मोटर मार्ग का निर्माण।
स्वारी ग्वास गाव में पोल टेक्निकल खोला जाएगा।
जाल चोमासी में हेलीपैड बनना।
दश ज्यूला कण्डाई से चोपता पोखरी तक मोटर मार्ग।
इलासा में गेड़।
कान्दी बाडब में स्कूल का उच्चीकरण करना । आदि तमाम विकास कार्यो को करने का दावा युवा नेता पंकज भटृ ने पेश किया है। अब देखने वाली बात यह रहेगी क्या इन तमाम विकास कार्यो को लेकर जनता उनको कितना पसंद करती है।