Uncategorized

केदारनाथ विधानसभा से उपचुनाव में एक मजबूत दावेदारी के रूप में कांग्रेस पार्टी को उभार सकते हैं! अवतार सिंह नेगी ( संस्थापक यूनियन ट्रेड गौरीकुंड केदारनाथ)

केदारनाथ विधानसभा से उपचुनाव में एक मजबूत दावेदारी के रूप में कांग्रेस पार्टी को उभार सकते हैं! अवतार सिंह नेगी ( संस्थापक यूनियन ट्रेड गौरीकुंड केदारनाथ)

जिला रुद्रप्रयाग :- केदार घाटी / हाल ही में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय विधायिका शैला रानी रावत जी के (स्वर्गीय ) होने   के बाद केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव का माहौल चल रहा है!

जिस पर भारतीय जनता पार्टी की मजबूत दावेदारी देखी जा रही है! सत्र के कार्य को देखकर बीजेपी ने कहीं महत्वपूर्ण नाम भी कमाए हैं! जैसे कि सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में केदारनाथ मंदिर को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं! वह तीर्थ पुरोहित समाज एवं तमाम केदार घाटी जनमानस आक्रोसित रहा साथ ही पिछले वर्ष की भांति पेटीएम के माध्यम पैसा वसूला गया जिसका जबाब मंदिर समिति कि अनदेखी का मामला मीडिया के माध्यम से सामने आया था इन तमाम बातो पर कार्रवाई कहां तक हुई है! जांच का विषय बना हुआ है! बीजेपी से कहीं महत्वपूर्ण चेहरे उपचुनाव में अपनी प्रमुखता से दावेदारी साबित कर रहे हैं! जिसमें प्रथम देवभूमि केदारखंड की जनता की पहली पसंद कौन होगा सूत्रों के मुताबिक ऐश्वर्या रावत /आशा नौटियाल/ सुमन्त तिवारी / कर्नल अजय कोटियाल / कुलदीप सिंह रावत/ राजेंद्र अजय अन्य कहीं महत्वपूर्ण बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मिलित हैं! इन पदाधिकारी की मजबूती देखी जा सकती है!

जहां तक अपोजिशन मैं भी कांग्रेस पार्टी का देखें तो केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पूर्व विधायक मनोज रावत/ विनोद राणा/ गणेश तिवारी/ कुंवर सजवान / अन्य कहीं और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एव सदस्य के नाम भी सम्मिलित है! 

आज कांग्रेस पार्टी परिवारसे एक नया नाम सामने आया है! जो कि केदारनाथ धाम यात्रा एवं अन्य कहीं महत्वपूर्ण कार्यक्रम समाजसेवी के रूप में दे चुके हैं! जहां का जहां तक देखा जा सकता ट्रेड यूनियन संस्थापक / पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष/ साथी केदारनाथ धाम से मजदूरों की आवाज रह चुके अवतार सिंह नेगी:- ने भी उपचुनाव की दौड़ में अपना नाम भी आज दर्ज करवाया है! आगे आप पढ़ सकते हैं ट्रेड यूनियन के संस्थापक अवतार सिंह नेगी जी की जुबानी :-:::::::::::::—–====—-

पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत तुलंगा पूर्व अध्यक्ष मजदूर कल्याण संघ गौरीकुंड केदारनाथ वर्तमान में सरक्षक ट्रेड यूनियन गौरीकुंड केदारनाथ पूर्व प्रधानपति/ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचायत तूलंगा पूर्व विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र एव पूर्व में जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके और वर्तमान में ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ऊखीमठ श्री अवतार सिंह नेगी का भी केदारनाथ विधान सभा उपचुनाव में अच्छा खासा दबदबा साबित हो सकता है अगर पार्टी इन पर उपचुनाव में विधान सभा प्रत्यशी के रूप मै दाव लगाती है तो अवतार नेगी जमिनी पकड़ रखने वाले प्रत्याशी के तौर पर काफी मजबुत साबित हो सकते हैं खासकर केदारनाथ घाटी में लगातार कई वर्ष से मजदूर वर्ग में मजदूर नेता के तौर पर मजबूत पहचान रखने वाले अवतार सिंह नेगी आमतौर पर अपनी व्यवहार कुशलता और जमिनी पकड़ रखने वाले एक मजबूत दावेदार हो सकते है! पंचायतो का अनुभव केदारनाथ यात्रा की विभिन्न समस्याओं का गहन ज्ञान रखने वाले अवतार सिंह नेगी अच्छे खासे नेताओं पर इस चुनाव में भारी पड़ सकते हैं

 

वरिष्ठ संवाददाता  :-ॐ प्रकाश केदारखंडी हिमालय की आवाज देवभूमि से रिपोर्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×