केदारनाथ उपचुनाव को लेकर तहसील ऊखीमठ में प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग के साथ की गई पूरी तैयारी कल से शुरू होगे प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन पढिए पूरी खबर।
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर तहसील ऊखीमठ में प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग के साथ की गई पूरी तैयारी कल से शुरू होगे प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन पढिए पूरी खबर।
हीमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि अब केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव के नामांकन होने है ऐसे में तहसील ऊखीमठ में सोमवार को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला व तहसीलदार प्रदीप नेगी द्वारा नामांकन की पूरी तैयारी करवा दी है वहीं तहसील ऊखीमठ में बेरिकेडिंग के साथ उपचुनाव की पूरी तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक समय सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन किये जाएंगे जिसकी पूरी तैयारी की गई है उपजिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन आवेदन को लेकर तहसील ऊखीमठ में सी सी टी कैमरे, कम्प्यूटर घड़ी और नोटिस वोट लगवाया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को समस्त प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन कागजों की जांच व सत्यापन किये जाएंगे और 4 नवंबर को नाम वापसी व 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव होंगे उसके तीन दिन बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती या मतगणना की जाएगी जिसके लिए शाशन प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।