केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का कुण्ड पुल और संकट की स्थिति में। गुप्तकाशी केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी और मुश्किलें।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का कुण्ड पुल और संकट की स्थिति में। गुप्तकाशी केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी और मुश्किलें।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि जिस प्रकार से केदारनाथ धाम में हर रोज भारी बारिश हो रही है वैसे ही केदारघाटी की विभिन्न क्षेत्रों के मोटर मार्ग पर भी इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है बता दें कि भारी बारिश के कारण पहले ही केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुण्ड पुल पर रिपेयरिंग का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ तभी बीच में एक और बड़ा संकट इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया है ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व कर्मचारी भी करे पर करे क्या वही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से केदारघाटी में भारी बारिश हो रही है और नदी का जल स्तर बहुत उफान पर चढ़ रहा है ऐसे में इस पुल का काम हम कैसे शुरू करें उन्होंने कहा कि जैसे ही केदारघाटी में भारी बारिश रूक जाएगी और नदी का जल स्तर कम हो जाएगा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी और मजदूरों द्वारा इसका काम जल्द से शुरू कर दिया जाएगा कहा कि फिलहाल केदारनाथ धाम व गुप्तकाशी जाने वाले श्रद्धालुओ को वेकल्पिक चुन्नी विघापीठ मोटर मार्ग से आवाजाही करनी है। विशेष बात आपको बता दें कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुप्तकाशी केदारनाथ के साथ तमाम क्षेत्रों तक पहुंचा जाता है ऐसे में अब करें पर करे क्या।