केदारनाथ धाम में देव दुत बन कर सेवा दे रहे हैं यात्रा मेनेजमेंट फोर्स( वाई एम एफ ) के जवान पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
केदारनाथ धाम में देव दुत बन कर सेवा दे रहे हैं यात्रा मेनेजमेंट फोर्स( वाई एम एफ ) के जवान पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के मुख्य यात्रा पड़ावों में यम दुत बन कर अपनी सेवा दे रहे यात्रा मेनेजमेंट फोर्स वाई एम एफ के जवानों द्वारा धाम में आये श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है जिसमें बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम में आ रहें लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा,व केदारनाथ धाम में यात्रा करते समय धाम में आये हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार समस्या से दूर कर रहे हैं वाई एम एफ के जवान बता दें कि विगत कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से एक यात्री केदारनाथ धाम में यात्रा करने आया था और व केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में किसी होटल में खाना खा रहा था जैसे ही यात्री ने खाना खाया और उसके बाद हाथ धोने बहार आया तो अचानक यात्री की मृत्यु हो गई जैसे ही उस घटना की सूचना वाई एम एफ के जवानों को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल में जाकर यात्री को गौरीकुंड से अस्पताल पहुंचाया गया वहीं डाक्टर के मृत्यु घोषित करने पर फिर वाई एम एफ के जवानों द्वारा यात्री को एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग के लिए भेजा गया यही नहीं जब से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं तब से अब तक वाई एम एफ के जवानों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर
केदारनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है फिर उसमें केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ाव जैसे सोनप्रयाग गोरीकुंड के साथ विभिन्न पड़ावों पर अपनी सेवा दी जा रही है ओर कई श्रद्धालुओं द्वारा वाई एम एफ जवानों की टीम का धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया है विशेष जानकारी के अनुसार यह वाई एम एफ जवानों की केदारनाथ धाम में व्यवस्था रूद्रप्रयाग जिले के पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा अपने कार्यकाल में की गई थी जिसमें कई लोगों को रोजगार मिला था और तब से लेकर अब तक यह फोर्स केदारनाथ धाम में यात्रा सीजन में अपनी सेवा दे आ रहे हैं। और केदारनाथ धाम में यम दुत बन कर सेवा के लिए खड़े हैं जिसमें व केदारनाथ धाम आ रहे लाखों श्रद्धालुओं की पूरी सहायता कर रहे हैं।
YMF गौरी कुंड से अपने कर्तव्य पद पर सेवा मै