केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों पर विते 31 जुलाई को देवीय आपदा में प्रभावित समस्त मजदूरों को 2013 की आपदा के तर्ज पर तत्काल रूप से समुचित मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन पढिए पूरी खबर।
केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों पर विते 31 जुलाई को देवीय आपदा में प्रभावित समस्त मजदूरों को 2013 की आपदा के तर्ज पर तत्काल रूप से समुचित मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि पिछले 31 जुलाई को केदारनाथ धाम में आई देवीय आपदा में पूरी केदारघाटी के मजदूरों का बहुत नुकसान हुआ है जिसके लिए शुक्रवार को रामबाड़ा घिनुरपाणी गरूडचट्टी संयुक्त संघर्ष समिति ने ब्लाक सभागार ऊखीमठ में एक बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता प्रधान संगठन के संरक्षक व संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पुष्पवान की अध्यक्षता में की गई प्रधान संदीप पुष्पवान ने बताया कि 31 जुलाई को श्री केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों सोनप्रयाग, गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, छोटी लिनचोली, बेसकेम्प छानी कैम्प बड़ी लिनचोली व केदारनाथ धाम के तमाम स्थानों पर आईं भीषण दैवीय आपदा में प्रभावितों को वर्ष 2013 की दैवीय आपदा की तर्ज पर श्रेणी बनाकर तत्काल क्षति के हिसाब से समुचित मुआवजा दिया जाए जिसके लिए उन्होंने ने उपजिलाधिकारी अधिकारी ऊखीमठ के स्टेडू के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी ज्ञापन पत्र भेजा गया ज्ञापन पत्र में केदारघाटी के प्रभावित व्यवसायों, दुकान, ढाबा, होटल, ढेरा, टैण्ट घोड़ा खच्चर के संचालकों के साथ बैठकर सभी मजदूरों को समुचित मुआवजा दिलवाने की बात की गई है अध्यक्ष संदीप पुष्पवान व तमाम मजदूर व जनप्रतिनिधि ने उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन किया है कि वे तत्काल रूप से उनकी इस समस्याओं का निराकरण करे जिससे सभी मजदूरों को समुचित मुआवजा मिल सके। इस मौके पर निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, विराट भट्ट, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, चन्द्रमोहन उखियाल, दलबीर, दिनेश सत्कारी के साथ तमाम जनप्रतिनिधि मजदूर व आम जनमानस थे।
केदारनाथ मार्ग फाटा मैं हेलीपैड समीप आर की टीम रेस्क्यू अभियान मैं