केदारनाथ धाम के रामबाड़ा, भीमबली लिनचोली व गौरीकुंड में एन डी आर एफ टीम द्वारा रेक्सू कार्य शुरू सभी फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षा से निकाला जाएगा पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
केदारनाथ धाम के रामबाड़ा, भीमबली लिनचोली व गौरीकुंड में एन डी आर एफ टीम द्वारा रेक्सू कार्य शुरू सभी फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षा से निकाला जाएगा पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि बुधवार को रात्रि में केदारनाथ धाम में भारी बारिश के कारण भीमबली लिनचोली व गौरीकुंड के बीच बादल फटने की खबर सामने आते ही केदारनाथ धाम में सभी श्रद्धालुओं व स्थानीय मजदूरों में हल चल मच गई थी बता दें कि रामबाड़ा के उपर के दो पुल टूटने का मामला भी सामने आया है और बताया जा रहा है कि रामबाड़ा से ऊपर और नीचे का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है जिससे इसी बीच काफी यात्री फंसने की सूचना मिल रही है वहीं केदारनाथ के गौरीकुंड से उपर रामबाड़ा भीमबली लिनचोली के बीच का रास्ता बंद होने से मौके पर फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने का कार्य एन डी आर एफ टीम द्वारा रेक्सू कार्य शुरू किया जा चुका है बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में फंसे सभी श्रद्धालुओं व स्थानीय मजदूरों को सुरक्षित रूप से निकाला जाएगा विशेष बात यह है कि अभी कोई भी जान लेवा मामला सामने नहीं आया है सूत्रों के अनुसार सभी श्रद्धालुओं व स्थानीय मजदूर सुरक्षित बतायें जा रहे हैं।