केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग पार्किंग में जिला पंचायत द्वारा बनायें गये दुकानों के अन्दर आया बरसाती पानी ओर मलवा व्यापार बहुत परेशान पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से वरिष्ठ संवादाता ॐ प्रकाश केदारखंडी
केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग पार्किंग में जिला पंचायत द्वारा बनायें गये दुकानों के अन्दर आया बरसाती पानी ओर मलवा व्यापार बहुत परेशान पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से वरिष्ठ संवादाता ॐ प्रकाश केदारखंडी
खबर है रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी से आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग पार्किंग में जिला पंचायत द्वारा बनायें गये दुकानों पर बरसाती पानी व मलवा आने से दुकानो के व्यापारियों में हपडा तड़पी मंच गई है बता दें कि मौके पर हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ संवादाता ॐ प्रकाश केदारखणडी ने बताया कि शनिवार को सोनप्रयाग पार्किंग में जिला पंचायत द्वारा जो दुकानें लगी है उसमें बरसाती पानी व मलवा खुश गया है जिसको लेकर अब उन दुकानों के व्यायारी बहुत परेशान हो गये हैं आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग पार्किंग में लगभग 20 दुकाने लगी है और जिसको जिला पंचायत ने यात्रा सीजन में किराया पर या लीच पर दिया गया है जिसमें 20 व्यापारी अलग अलग रूप से व्यापारी करते हैं और अब जिस प्रकार से रुद्रप्रयाग जिले व केदारघाटी में बरसात हो रही है उसको देखते हुए अब इन दुकानों पर बरसाती पानी व मलवा आने से इन व्यापारियों का व्यापार ठप्प हो गया है सूत्रों के अनुसार जिला पंचायत द्वारा एक दुकान पर लगभग 30 हजार रुपए मांगा जाता है व भी छः महीने के लिए लेकिन अब ऐसे में अब ये व्यापारी कैसे व्यापार करेंगे जिस पर जिला पंचायत को जल्द ध्यान देना चाहिए।