केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवन ने केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था का किया निरीक्षण पढिए पूरी खबर की महत्वपूर्ण जानकारी।
केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवन ने केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था का किया निरीक्षण पढिए पूरी खबर की महत्वपूर्ण जानकारी।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि जैसे ही बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले वैसे ही केदारनाथ धाम में लाखों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए। बात करे केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवन ने केदारनाथ धाम के अहम पड़ाव गौरीकुंड का दौरे का निरीक्षण किया गया। आपको बता दें कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवन ने सबसे पहले केदारनाथ धाम में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया, वहीं केदारनाथ धाम के अहम पड़ाव गौरीकुंड मार्ग में धोड़े खच्चरो के संचालक के लिए एक महत्वपूर्ण नीति बनाई गई जिस नीति में सबसे पहले यह मुद्दा सामने आया कि केदारनाथ धाम में जितने भी घोड़े खच्चरो के संनचाक है उन्हें प्रीपेड काउंटर से अपनी पर्ची लेने के बाद ही यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए अपने अपने धोड़े खच्चरो में सवारी बनाकर ले जाना होगा, साथ ही मुख्य पड़ाव गौरीकुंड मार्ग में बिना सवारी व लाइसेंस को बनायें हुए व घोड़े खच्चरो के संनचाक केदारनाथ के लिए नहीं उतर सकते हैं। बता दें गौरीकुंड में जब तक धोड़े खच्चरो के संचालकों का नम्बर नहीं पड़ेगा तब तक व संनचाक केदारनाथ धाम नहीं जाएगा अगर कोई भी धोड़े खच्चरो के संनचाक निम्न शर्तो का पालन नहीं करेगा तो उस पर कड़ी सी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अंत में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवन ने सभी धोड़े खच्चरो के संनचालकों को हिदायत देते हुए कहा अगर कोई भी धोड़े खच्चरो के संचालक उक्त नियमों का पालन नहीं करता है या महत्वपूर्ण नियम का उल्लंघन करता है तो उक्त संनचाक का चालन किया जाएगा। बताया कि अगर किसी भी धोड़े खच्चरो के संचालक द्वारा उक्त नियमो का पालन करने में जबरदस्ती किया जाता है तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा इस अवसर पर ट्रेंट यूनियन के संस्थापक अवतार सिंह नेगी, अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत व पुलिस प्रशासन और आम श्रद्धालु मौजूद थे