Uncategorized

केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड हेलीपैड में बुरुक्क इंडिया पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा घोड़े खच्चरो के ईलाज करने के लिए निशुल्क शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है अब तक लाखों घोड़े खच्चरो के ईलाज करने रही सक्षम पढिए पूरी खबर

केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड हेलीपैड में बुरुक्क इंडिया पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा घोड़े खच्चरो के ईलाज करने के लिए निशुल्क शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है अब तक लाखों घोड़े खच्चरो के ईलाज करने रही सक्षम पढिए पूरी खबर

हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से

 

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि जब से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले तब से अब तक बाबा केदारनाथ धाम में 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए गए हैं वहीं केदारनाथ धाम का मुख्य पड़ाव गौरीकुंड हेलीपैड में बुरूक्क इंडिया पशु चिकित्सको की टीम द्वारा घोड़े खच्चरो की निशुल्क जांच कर उनका ईलाज किया जा रहा है बता दें कि अब तक लाखों धोड़े खच्चरो की जांच करने के साथ ईलाज का कार्य भी बुरुक्क चिकित्साकों की टीम द्वारा किया गया है बुरूक्क इंडिया पशु चिकित्सा के डाक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड से ही बाबा केदारपुरी की यात्रा शुरू होती है और यही से लाखों श्रद्धालु घोड़े खच्चरो डंडी कड़ी में सवार करते हैं उन्होंने कहा कि बरूक्क इंडिया पशु चिकित्सा द्वारा केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में निशुल्क घोड़े खच्चरों की जांच और इलाज के लिए शिविर लगाया गया है जिस शिविर में धाम में आये लाखों घोड़े खच्चरो की जांच की रही है साथ ही जिस भी मजदूर या घोड़े खच्चर मालिक के घोड़े खच्चरो की तबियत खराब हो रही है या किसी घोड़े खच्चर के पेट में दर्द या छोटी सी छोटी समस्या रही है तो बुरूक्क इंडिया पशु चिकित्सा के चिकित्सको द्वारा उन लाखों घोड़े खच्चरो की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी जा रही है उन्होंने कहा कि अब तक उनकी टीम ने बाबा केदारनाथ धाम में लाखों घोड़े खच्चरो की जांच कर अनेक प्रकार के घोड़े खच्चरो के इलाज कर लिया है गुप्ता ने कहा कि यह शिविर केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में आगे भी जारी रहेगा अंत में बता दें कि चाहे मेडिकल विभाग की बात करें या पुलिस विभाग पीआरडी जवानों की बात करें या किसी अन्य विभागों की बात करें तो इस बार कि यात्रा के दौरान सभी जवानों कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा बाबा केदारनाथ धाम में बेहतरीन कार्य व ड्यूटी की जा रही हैं। आप देखते रहे हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल को और अगली न्यूज़ आने तक आप हमारे साथ बने रहे धन्यवाद।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×