केदारनाथ धाम के लिनचोली व भीमबली में बादल फटने की खबर समाने पर आवश्यक सूचना पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से संवादाता हरीश चंद्र ऊखीमठ से।
केदारनाथ धाम के लिनचोली व भीमबली में बादल फटने की खबर समाने पर आवश्यक सूचना पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से संवादाता हरीश चंद्र ऊखीमठ से।
आपको बता दें कि सेक्टर सोनप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बड़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है कोई जन हानि की सूचना नहीं है। वहीं नदी का जल स्तर बड़ने के करण मंदिर खाली करवा दिया गया है सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है कोई जन हानि की सूचना नहीं है सूचना प्राप्त हुई है कि भीमबली पुलिस चौकी से 70m आगे श्री केदारनाथ के लिए पहाड़ी से गिरकर एक बड़ा पत्थर रास्ते में गिरा है सभी यात्रियों को gmvn , चौकी में सुरक्षित रखा गया है कोई जन हानि की सूचना नहीं है। आगली जानकारी देखने के लिए हमारे साथ बनाएं रखें।