केदारनाथ धाम के भुकुंडभैरव मन्दिर परिसर में 1 जून से चल रहा है विशाल भण्डारा का आयोजन अब तक 20 हजार श्रद्धालुओं ने उठा लिया है भण्डारे का फायदा पढिए पूरी खबर क्या कह रहे बंजरग सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित भगवती महाराज।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
केदारनाथ धाम के भुकुंडभैरव मन्दिर परिसर में 1 जून से चल रहा है विशाल भण्डारा का आयोजन अब तक 20 हजार श्रद्धालुओं ने उठा लिया है भण्डारे का फायदा पढिए पूरी खबर क्या कह रहे बंजरग सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित भगवती महाराज।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है केदारघाटी से आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के प्रचलित मन्दिर भुकुडभैरव में विगत 1 जून से बजरंग सेवा परिवार की ओर से प्रथम भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है बता दें कि यह भण्डारा 11 जुलाई तक केदारनाथ धाम के भुकुडभैरव मन्दिर में चलेगा वहीं बजरंग सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित भगवती महाराज ने बताया कि बाबा केदारपुरी के प्रचलित मन्दिर भुकुडभैरव में 1 जून से बजरंग सेवा परिवार की ओर से यह विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है जो कि 41 दिन तक चलेगा और 11 जुलाई को विशाल भण्डारे का समापन किया जाएगा महाराज ने कहा कि जब से केदारनाथ धाम के भुकुंडभैरव मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया तब से अब भण्डारे में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भण्डारे शामिल होकर खाना खा लिया है पण्डित भगवती महाराज ने बताया कि इस विशाल भण्डारे में रजमा चवाल दाल चावल छौले पुरी और हप्ते में एक दिन खिर बनाई जाती है विशेष बात यह है कि महाराज की टीम द्वारा केदारघाटी में जितने भी साधु संत व पुलिस के कर्मचारियों व मन्दिर परिसर के आस पास के लोगो को सुबह शाम चाय फ्री दी जाती है। अंत में उन्होंने देश विदेश के श्रद्धालुओं जो बाबा केदारनाथ धाम में यात्रा करने आ रहे हैं उनसे अनुरोध किया है कि आप इस विशाल भण्डारे में भी शामिल होकर खाना खा कर जरूर जाएं।