Uncategorized

केदारघाटी में स्थित श्रीगीता कुटीर तपोवन बांसवाड़ा में जगज्जननी मां सिद्धेश्वरी का 19 वा पाटोत्सव तीन दिवसीय समारोह का हुआ समापन पढिए पूरी विडियो खबर

हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से

केदारघाटी में स्थित श्रीगीता कुटीर तपोवन बांसवाड़ा में जगज्जननी मां सिद्धेश्वरी का 19 वा पाटोत्सव तीन दिवसीय समारोह का हुआ समापन पढिए पूरी विडियो खबर

 

 

हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से

 

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व बांसबाड़ा से आपको बता दें कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बांसवाड़ा में तीन दिवसीय सन्तों का विशाल भण्डारा का बुधवार को समापन किया गया बता दें कि जिस भण्डारा समाहरो में संतों को कम्बल, वस्त्र, छाता, जूता आदि जीवनोपयोगी वस्तुएं प्रदान की गई आपको बता दें कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बुधवार को 1008 कन्याओं का पूजन किया गया वहीं पूजन के साथ उन्हें वस्त्र और विभिन्न सामाग्री वितरित की गई बता दें कि केदारघाटी में स्थित श्रीगीता कुटीर तपोवन बांसवाड़ा में जगज्जननी मां सिद्धेश्वरी का 19 वी तीन दिवसीय समारोह में मां भगवती के अतिरिक्त शिव-परिवार युगल सरकार राधेकृष्ण तथा श्री राम दरबार का भी विधिवत वार्षिक वैदिक पूजन की गई। इस दौरान पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को लेकर ड्यूटी की गई इस मौके पर मधु गुप्ता, सजय प्रसाद, वरुण शर्मा, पुलिस अनिल कुमार, जगदीश कुमार, सन्तराम, सरला, विमल चौधरी आदि मौजूद रहे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×